यूपी के नोएडा में महिला से अभद्रता के मामले के मुख्य आरोपी श्रीकांत त्यागी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी ने महिला को भद्दी-भद्दी गालियां दी थीं. इस मामले पर सोमवार की सुबह नोएडा अथॉरिटी के कुछ लोगों ने श्रीकांत त्यागी के आवास में कॉमन क्षेत्र और पार्किंग में किए अवैध निर्माण पर फावड़ा और हथौड़े से कार्रवाई शुरू की.
इसके बाद कुछ देर में ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में बुलजोडर पहुंचा और अवैध कब्जे वाले हिस्सों को गिराता चला गया. वहां खड़ी महिलाएं योगी जी जिंदाबाद के नारे लगाए. बता दें आरोपी श्रीकांत त्यागी गिरफ्त से बाहर है और नोएडा पुलिस तलाश में जुटी है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Illegal construction at the residence of #ShrikantTyagi, at Grand Omaxe in Noida's Sector 93, demolished by the Noida administration.
Tyagi, in a viral video, was seen abusing and assaulting a woman here in the residential society. pic.twitter.com/xThZ2wF3gS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2022
बताया जा रहा है कि श्रीकांत की आखिरी लोकेशन उत्तराखंड के ऋषिकेश में मिली है. उसका मोबाइल कई बार स्विच ऑफ और ऑन हुआ. पुलिस टीमें उत्तराखंड में श्रीकांत की तलाश में जुटी हैं. इससे पहले, मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना फेज 2 के प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है. नोएडा पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने इसकी जानकारी दी. इस मामले पर उन सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है जो ओमेक्स सोसायटी में घुसे थे. उन सातों से पूछताछ जारी है.
Residents of Grand Omaxe society in Noida cheering bulldozer action on the encroachment by former BJP leader Shrikant Tyagi in the society. pic.twitter.com/iKjS6iERyO
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) August 8, 2022
महिला संग अभद्रता मामले पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है और हम आरोपी को छोड़ेंगे नहीं. कानून तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
CM has taken cognizance of the whole case, we will not let the accused walk free. Strict action will be taken against those who break the law: UP Deputy CM Brajesh Pathak on Shrikant Tyagi assault case pic.twitter.com/0UF4R50Hdk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2022
बता दें बीते शुक्रवार को ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी का पौधे लगाने को लेकर महिलाओं से विवाद हो गया था. महिलाओं का आरोप था कि श्रीकांत त्यागी ने पौधे लगाकर जमीन कब्जाई है. इस पर श्रीकांत ने एक महिला को जमकर गालियां और धमकी दी थीं. आरोपी ने महिला को धमकाते हुए कहा ‘तुम पौधे टच करोगी तो मैं तुम्हें टच करूंगा.’
Shrikant Tyagi- the National Executive Member Kisan Morcha & National Co-Coordinator – Yuva Kisan Samiti allegedly caught on camera for threatening a woman resident of Grand Omaxe sector 93B #Noida. pic.twitter.com/QTwAgK94dd
— Utkarsh Singh (@utkarshs88) August 5, 2022
पति के बीचबचाव करने पर उन्हें भी धमकी दी गई. सोसाइटी की अन्य महिलाओं ने विरोध किया. लोगों ने सभी पौधों को उखाड़ दिया. करीब चार घंटे तक चले इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुआ. वायरल वीडियो पर शहर के लोगों ने आरोपी के खिलाफ भड़ास निकालनी शुरू कर दी और जमकर नाराजगी जताई.