यूपी: महिला संग अभद्रता मामले पर श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, उत्तराखंड में मिली फरार आरोपी की लोकेशन

0

यूपी के नोएडा में महिला से अभद्रता के मामले के मुख्य आरोपी श्रीकांत त्यागी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी ने महिला को भद्दी-भद्दी गालियां दी थीं. इस मामले पर सोमवार की सुबह नोएडा अथॉरिटी के कुछ लोगों ने श्रीकांत त्यागी के आवास में कॉमन क्षेत्र और पार्किंग में किए अवैध निर्माण पर फावड़ा और हथौड़े से कार्रवाई शुरू की.

इसके बाद कुछ देर में ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में बुलजोडर पहुंचा और अवैध कब्जे वाले हिस्सों को गिराता चला गया. वहां खड़ी महिलाएं योगी जी जिंदाबाद के नारे लगाए. बता दें आरोपी श्रीकांत त्यागी गिरफ्त से बाहर है और नोएडा पुलिस तलाश में जुटी है.

 

बताया जा रहा है कि श्रीकांत की आखिरी लोकेशन उत्तराखंड के ऋषिकेश में मिली है. उसका मोबाइल कई बार स्विच ऑफ और ऑन हुआ. पुलिस टीमें उत्तराखंड में श्रीकांत की तलाश में जुटी हैं. इससे पहले, मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना फेज 2 के प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है. नोएडा पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने इसकी जानकारी दी. इस मामले पर उन सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है जो ओमेक्स सोसायटी में घुसे थे. उन सातों से पूछताछ जारी है.

महिला संग अभद्रता मामले पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है और हम आरोपी को छोड़ेंगे नहीं. कानून तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें बीते शुक्रवार को ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी का पौधे लगाने को लेकर महिलाओं से विवाद हो गया था. महिलाओं का आरोप था कि श्रीकांत त्यागी ने पौधे लगाकर जमीन कब्जाई है. इस पर श्रीकांत ने एक महिला को जमकर गालियां और धमकी दी थीं. आरोपी ने महिला को धमकाते हुए कहा ‘तुम पौधे टच करोगी तो मैं तुम्हें टच करूंगा.’

पति के बीचबचाव करने पर उन्हें भी धमकी दी गई. सोसाइटी की अन्य महिलाओं ने विरोध किया. लोगों ने सभी पौधों को उखाड़ दिया. करीब चार घंटे तक चले इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुआ. वायरल वीडियो पर शहर के लोगों ने आरोपी के खिलाफ भड़ास निकालनी शुरू कर दी और जमकर नाराजगी जताई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More