UP: RLD प्रमुख जयंत को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा

भाजपा की ओर से घोषणा होनी बाकी

0

देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन और सपा का साथ छोड़कर NDA में शामिल हुए RLD को जल्द बहुत बड़ा तोहफा मिल सकता है. वेस्ट यूपी में छोटे चौधरी के नाम से मशहूर जयंत सिंह अपने पिता अजित सिंह की जयंती पर भाजपा से गठबंधन की घोषणा कर चुके हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से जयंत सिंह की मुलाकात होने के बाद गठबंधन और सीटों के बंटवारे की बात तय हो चुकी है, मगर अभी भाजपा की ओर से घोषणा होनी बाकी है.

जयंत की जल्द होगी PM MODI से मुलाकात-

पार्टी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, जल्द ही जयंत और PM MODI के बीच मुलाकात हो सकती है. इसके बाद ही पीएम मोदी या अमित शाह की ओर से रालोद के एनडीए में शामिल होने की घोषणा हो जाएगी. इसके बाद योगी सरकार में RLD के दो विधायकों को मंत्री भी बनाया जा सकता है.

विधायकों को लोकसभा चुनाव की तैयारी के निर्देश-

जयंत ने पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक कर लोकसभा के तैयारी करने के निर्देश दिए है.इतना ही नहीं उन्होंने सभी विधायकों से मुस्लिम वोटरों से लगातार सम्पर्क बनाए रखने और उनके सुख दुख में शामिल होने के लिए भी कहा, ताकि रालोद से मुस्लिमों को जुड़ाव बना रहे और आगामी लोकसभा चुनाव में NDA को मतदान कर सके.

योगी सरकार में यह बन सकते है मंत्री

आपको बता दें की जयंत के NDA में शामिल होने पर योगी सरकार में दो मंत्री, एक राज्यसभा और 4-5 लोकसभा सीट पर सहमति बनी है. कहा जा रहा है की RLD की तरफ से अशरफ अली और राजपाल बालियान मंत्री बन सकते है.

Farmers Protest 2.0: किसान आंदोलन में आज भारत बंद का आह्वान

जाति समीकरण साधने की कोशिश में आरएलडी

कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में जातीय समीकरण को साधने के लिए RLD जाट-मुस्लिम समीकरण बनाए रखने और मुस्लिमों को साधने के लिए थानाभवन के विधायक अशरफ अली का मंत्री बनना तय है. बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान भी मंत्री के प्रबल दावेदार हैं. यदि दलित को तवोज्जो दी गई तो अनिल पुरकाजी को मंत्री बनाया जाएगा।.यदि रालोद को राज्यसभा की सीट मिलती है तो शाहिद सिद्दीकी को राज्यसभा भेज सकती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More