UP Employment Fair: रोजगार मेले में इतने लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी, ऐसे करें आवेदन

9 और 10 मार्च को यूनिवर्सिटी में होगा आयोजन

0

UP Employment Fair: आगामी लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार रोजगार से युवाओं का वोट बैंक मजबूत करने और युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से यूपी की राजधानी लखनऊ की यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय 9 और 10 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है. लखनऊ यूनिवर्सिटी के ओल्ड कैंपस स्थित शिवाजी मैदान में होने वाले इस रोजगार मेले में तकरीबन 300 से ज्यादा निजी कंपनियां 30 हजार से अधिक पदों पर इंटरव्यू करने वाली है.

सीएम योगी करेंगे मेले का शुभारंभ

एलयू के ओल्ड कैंपस में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले का आयोजन सेवायोजन कार्यालय और नेशनल स्किल डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन यानी एनएसडीसी द्वारा किया जा रहा है. इस मेले का शुभारंभ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों होने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही रोजगार मेले में शामिल होने वाले इच्छुक युवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर एनएसडीसी की तरफ से हेल्प लाइन भी जारी की गयी है.

Also Read: Loksabha Election 2024: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, अब ऐसे रोकी जाएगी वोटों की धांधली

इच्छुक युवा ऐसे करें आवेदन

युवा लोगों को रोजगार मेले में शामिल होने के लिए https://www.nsdcjobx.com/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. पोर्टल पर मेले में भाग लेने वाली कंपनियों और उनके पदों की सूची भी दिखेगी. अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुरूप पद के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इंटरव्यू निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 9 मार्च को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक और 10 मार्च को सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक होंगे. रजिस्ट्रेशन में कोई समस्या होने पर 8800055555 और 18001239626 हेल्पलाइन पर आवेदक संपर्क कर सकते हैं.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More