खाकी और मां का फर्ज निभाने वाली महिला सिपाही को डीजीपी ने दिया तोहफा
यूपी पुलिस की महिला सिपाही (constable) अर्चना सिंह की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुी है। इस तस्वीर में अर्चना अपने ऑफिस में काम करती दिख रही हैं वहीं उनका छह महीने का बेटा उनकी डेस्क पर सोया हुआ है। इस तस्वीर का प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने संज्ञान ले लिया है।
डीजीपी ने महिला सिपाही से बात कर आश्वासन दिया कि अर्चना को उनके गृह जनपद आगरा के करीब तैनाती मिलेगी। महिला सिपाही से बातचीत के बाद डीजीपी ने उनके ट्रांसफर का आदेश दे दिया है।
Also Read : PHOTOS : अनुष्का ने विराट के लिए रखा पहला करवा चौथ का व्रत, शेयर की फोटोज
डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश की हर पुलिस लाइन में क्रेच की स्थापना की जरूरत बताई। बता दें कि अर्चना की तैनाती फिलहाल झांसी कोतवाली में सिपाही के तौर पर है।
बता दें इस तस्वीर के वायरल होने के बाद पुलिस के तमाम अफसरों ने जहां अर्चना की कर्तव्यनिष्ठा को सलाम किया। वहीं कई लोगों ने इस तस्वीर के माध्यम से यूपी पुलिस में क्रेच की सख्त जरूरत की ओर इशारा किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)