भाजपा विधायक गिरफ्तारी न होने से कठघरे में योगी सरकार

0

उन्नाव में भाजपा विधायक पर गैंगरेप मामला तूल पकड़ चुका है लेकिन अभी तक विधायक की गिरफ्तारी न होने से सरकार सवालों के घेरे में आ गई है। पीड़िता के पिता की हुई जेल में मौत के बाद से भाजपा विधायक के लिए नई मुश्किलें खड़ी हो गई है। सरकार की चारों ओर से किरकिरी हो रही है। सवाल उठ रहे हैं कि सेंगर की गिरफ्तारी न होने के पीछे कहीं विधान परिषद चुनाव का सियासी गणित तो नहीं है?

एक-एक विधायक के वोट काफी महत्वपूर्ण होंगे

यूपी की 13 विधान परिषद सीटों के लिए 26 अप्रैल को चुनाव होने हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से 13 से ज्यादा उम्मीदवार उतरते हैं तो चुनाव होना तय है। मौजूदा विधायकों के सहारे बीजेपी 11 उम्मीदवार उतार सकती है। माना जा रहा है कि विपक्ष साझेतौर पर तीन उम्मीदवार उतार सकता है। राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी विधान परिषद में भी अपने सभी उम्मीदवारों को जिताने की कोशिश करेगी। ऐसे में एक-एक विधायक के वोट काफी महत्वपूर्ण होंगे।

also read :  रेप पीड़िता : चिन्‍मयानंद पर रसूख के चलते नहीं हुआ एक्शन

गैंगरेप के आरोप में बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी होती हैं तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा।  भाजपा विधायक  जेल जाते हैं तो जल्द जमानत मिलना मुश्किल हो जाएगा। इतना ही नहीं गैंगरेप के साथ-साथ पीड़िता के पिता की जेल में संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में भी उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं। ऐसे में उनका जेल से जल्द बाहर आना आसान नहीं होगा।   भाजपा विधायक का जेल में रहते हुए विधान परिषद के चुनाव में वोट डालना खटाई में पड़ सकता है।

साथियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है

दरअसल राज्यसभा चुनाव में जेल में बंद होने के चलते विपक्ष के दो विधायक वोट नहीं डाल सके थे। इनमें बसपा के विधायक मुख्तार अंसारी और सपा के विधायक हरिओम यादव शामिल थे। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इसी के चलते कुलदीप सेंगर की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। जबकि इसी मामले में विधायक के भाई और उनके साथियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

फाइनल रिपोर्ट के लिए समय लग सकता है

योगी सरकार ने उन्नाव मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी शुरुआती रिपोर्ट तो आज दे देगा, लेकिन फाइनल रिपोर्ट के लिए समय लग सकता है। एक समाचार के कार्यक्रम में सपा की प्रवक्ता जूही सिंह ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी को सरकार बचाने में जुटी है। विधान परिषद चुनाव की वजह से सरकार अपने विधायक को बचाने में जुटी है। हालांकि कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी प्रवक्ता अनिला सिंह ने इसका खंडन किया और कहा कि जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्नाव मामले से योगी सरकार की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More