UP Budget 2024: ‘दिल्ली की तर्ज पर लखनऊ में बनेगी एयरो सिटी”

सरकार ने 6 करोड़ व्यक्तियों को गरीबी से बाहर निकालाः वित्त मंत्री

0

UP Budget 2024: यूपी विधानसभा में सोमवार को वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने उत्तर प्रदेश का 2024-25 बजट पेश किया . इस बजट में कई तरह की योजनाओं की घोषणा की गई है. इसके साथ ही आज के बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने एक बड़ा एलान किया है. इस दौरान उन्होंने विधान सभा में अब तक का सबसे बड़ा 7.36 लाख करोड़ का बजट पेश किया है. बजट पेश करने के दौरान वित्तमंत्री ने कहा है कि दिल्ली की तर्ज पर लखनऊ में भी एयरो सिटी विकसित किए जाने की योजना लाई जाएगी, जो लगभग 1500 एकड़ में तैयार की जाएगी. इसमें 7 सितारा होटल,पार्क, विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

”प्रदेश में बेरोजगारी की दर केवल 2.4 प्रतिशत”

इसके साथ ही वित्तमंत्री ने रोजगार के विषय पर बजट में संबोधित करते हुए कहा कि, ”हमारी सरकार अब तक लगभग 6 करोड़ व्यक्तियों को गरीबी से बाहर निकालने में सफल रही है. आज प्रदेश में बेरोजगारी की दर केवल 2.4 प्रतिशत रह गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सेमी कन्डक्टर नीति को मंजूरी दी गई है.यह नीति प्रदेश में सेमी कन्डक्टर इकाईयों की स्थापना एवं विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी जिससे देश और विदेश से प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश प्राप्त होगा. ऐसी नीति लाने वाला उत्तर प्रदेश देश का चौथा राज्य बन गया है.”

Also Read: Paytm में अब नहीं जुड़ सकेंगें नए ग्राहक, रद्द हो सकता है बैंक का लाइसेंस

”बड़ी फार्मा कम्पनियां यूपी मे कर रही निवेश”

इसके आगे बजट में वित्तमंत्री ने कहा है कि, प्रदेश सरकार द्वारा हीरो फ्यूचर एनर्जीज के साथ 4 हजार करोड़ रूपये के निवेश का एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किया गया है, जिसके अन्तर्गत संस्था द्वारा प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा एवं क्लीन टेक्नोलॉजी परियोजना में निवेश किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हैदराबाद में फार्मा कॉन्क्लेव का सफल आयोजन किया गया. इसके परिणामस्वरूप बड़ी फार्मा कम्पनियों द्वारा उत्तर प्रदेश में निवेश करने में रूचि दिखाई जा रही है. हैदराबाद में आयोजित विंग्स इण्डिया एवार्ड-2024 में उत्तर प्रदेश को स्टेट चैम्पियन इन एवियेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More