Paytm में अब नहीं जुड़ सकेंगें नए ग्राहक, रद्द हो सकता है बैंक का लाइसेंस

RBI के इस फैसले के बाद पेटीएम के बिजनेस पर असर

0

भारत में डिजिटल की दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी Paytm को RBI ने 31 जनवरी को बैन कर दिया. इतना ही नहीं आरबीआई द्वारा जारी नई गाइडलाइन्स के मुताबिक पेटीएम में अब नए ग्राहक नहीं जुड़ सकेंगें. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कामकाज पर रोक लगा दी है और उसे 29 फरवरी से डिपाजिट लेने से रोक दिया है. RBI के इस फैसले के बाद भारत की फिनटेक दिग्गज पेटीएम के बिजनेस पर काफी असर पड़ने की आशंका है.

रद्द हो सकता है बैंक का लाइसेंस

RBI के फैसले के बाद ब्लूमबर्ग कि एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Paytm बैंक का लाइसेंस 29 फरवरी के बाद रद्द हो सकता है. इसका मतलब है कि इसके बाद आप कोई भी नया पेमेंट नहीं कर सकेंगें और न ही कोई बैलेंस वॉलेट में जोड़ सकेंगें. हालांकि बैंक में जमा पैसा आप निकाल सकते है.

शेयर मार्केट में Paytm को नुकसान

आपको बता दें कि RBI के इस फैसले के बाद शेयर मार्केट में पेटीएम के शेयर धड़ाम हो गए है. पिछले दो दिनों में Paytm के शेयर 40 फ़ीसदी से ज्यादा गिर गए है और इसका स्टॉक 70 फीसदी गिर चुका है.

पहले भी RBI ने दी थी चेतावनी

दरअसल, RBI ने पेटीएम द्वारा नियमों के पालन न करने पर यह कार्रवाई की है. इससे पहले आरबीआई ने Paytm पेमेंट बैंक को कई बार चेतावनी जारी की थी. कहा जा रहा है कि बैंक बिना दस्तावेज के ग्राहकों को जोड़ रहा था और लेनदेन भी लिमिट से ज्‍यादा की जा रही थी.

Paytm और UPI रहेगा जारी

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की कार्यवाही की बाद Paytm और UPI पर कोई असर नहीं होगा. क्योंकि इसका मालिकाना हक़ पेटीएम के पास नहीं बल्कि One 97 कम्युनिकशंस के पास है.

Delhi: केजरीवाल के बाद आतिशी पर एक्शन, नोटिस देने पहुंची पुलिस

बंद हो जायेगा FastTag?

पेटीएम पर एक्शन के बाद यह कहा जा रहा है कि FastTag बंद हो जायेगा. लेकिन अभी कुछ कहा नहीं सकता. पेटीएम फास्टटैग पर जो भी बैलेंस बचा है उसका इस्तेमाल जारी रह सकता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More