लखनऊ में यूपी एटीएस का बड़ा ऑपरेशन, अलकायदा के दो आतंकियों को पकड़ा, प्रेशर कुकर बम बरामद
राजधानी के काकोरी इलाके में एटीएस ने बड़ी कार्रवाई
यूपी की राजधानी लखनऊ लगातार आतंकी गतिविधियों की जद में रहती है। वहीं आज यानि रविवार को राजधानी के काकोरी इलाके में एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल एटीएस को एक घर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद यूपी पुलिस और एटीएस स्कॉड ने एक घर को घेर लिया और अलकायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. वहीं आस पास के घरों को खाली करा दिया गया है और उन लोगों से भी पूछताछ हुई है कि बीते कुछ दिनों में किस तरह की गतिविधि देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें- यूपी-दिल्ली-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश में चेतावनी, जानें- अगले कुछ दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
भाजपा नेताओं को बम से उड़ाने की योजना
दोनों ही ट्रेंड आतंकी हैं। बताया जा रहा है कि इन्होंने 3 दिन में लखनऊ में एक सांसद के साथ अन्य भाजपा नेताओं को बम विस्फोट में उड़ाने की योजना बनाई थी। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है। इस मकान से एटीएस को दो प्रेशर कुकर बम तथा एक अर्धनिर्मित टाइम बम मिला है। बम को निष्क्रिय करने के लिए बम डिस्पोजल स्क्वॉड मौके पर पहुंचा है।
Lucknow ATS conducts searches in Kakori. Details awaited. pic.twitter.com/gPcqRbKMmL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2021
2 suspected persons detained by ATS in Lucknow's Kakori. The were in touch with people across the border, suspicious material found; ATS commandos present at the spot, search operation underway: Sources
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2021
लखनऊ के काकोरी में रिंग रोड पर बने इस मकान को उत्तर प्रदेश एटीएस की तीन टीमों ने घेरा है। एटीएस टीम को इस मकान मे आतंकवादी होने की सूचना मिली थी। एटीएस ने मकान के पास का क्षेत्र खाली करा लिया है। टीम के कई सदस्य छापा मारने के अभियान में लगे हैं। वहीं एटीएस के एक दर्जन से अधिक कमांडो इस ऑपरेशन में सक्रिय हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- सुहागरात के दौरान दुल्हन की हुई मौत, जानिए क्या था कारण
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)