उन्नाव : कोतवाली में रातभर धरने पर बैठे BJP विधायक, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
उन्नाव के सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और उन्नाव पुलिस मुर्दाबाद व चोर पुलिस के नारे भी लगाए। विधायक अपने समर्थकों के साथ पुलिस कोतवाली में धरने पर बैठे रहे।
वह डीएम व एसपी को मौके पर बुलाए जाने के बात पर अड़े रहे। सुबह डीएम व एसपी ने शहर कोतवाली पहुंच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया तब मामला शांत हो सका।
विधायक का आरोप लगाया कि पुलिस समाजवादी पार्टी की मानसिकता से काम कर रही है। और सभ्रांत नागरिकों के साथ-साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी लगातार अभद्र व्यवहार कर रही है।
किसी बात पर भड़के विधायक-
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) July 30, 2020
सदर कोतवाली के मोहल्ला हिरन नगर में एक मंदिर निर्माण को अवैध बताकर पुलिस 8 से ज्यादा बुजुर्ग लोगों को कोतवाली ले आई।
बीजेपी सदर विधायक पंकज गुप्ता ने मामले में CO से फोन पर बात की और बुजुर्गों के खिलाफ कारवाई न करके मामले की निष्पक्ष जांच की बात कही।
विधायक का आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस ने कोतवाली में बुजुर्गों के साथ अमानवीय व्यवहार किया।
जब इसकी जानकारी पंकज गुप्ता को लगी तो वे देर रात करीब 1 बजे उन्नाव सदर कोतवाली पहुंच गए।
विधायक का आरोप है कि यहां आकर भी उन्नाव पुलिस का उनके साथ व्यवहार ठीक नहीं था। विधायक और उनके समर्थकों का धरना प्रदर्शन सुबह पांच बजे तक चला।
जब डीएम और एसएसपी ने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर विधायक ने धरना खत्म किया।
यह भी पढ़ें: उन्नाव में हैवानियत, रेप पीड़िता को जिंदा जलाया
यह भी पढ़ें: यूपी के उन्नाव से था शीला दीक्षित का गहरा नाता
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]