प्लाज्मा डोनेट करने वाले पहले केंद्रीय मंत्री बने धर्मेंद्र प्रधान, लोगों ने की तारीफ

धर्मेद्र प्रधान

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा डोनेट किया। धर्मेद्र प्रधान खुद भी कोरोना के शिकार रह चुके हैं और अब उन्होने ठीक होने के बाद प्लाज्मा डोनेट कर मिसाल कायम की है, बल्कि लोगों को भी प्लाज्मा थेरपी व प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रेरित भी किया है।

केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने डोनेट किया प्लाज्मा

केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने प्लाज्मा डोनेट करने के बाद ट्वीट किया कि, “मैंने कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा डोनेट किया। ये मेरे लिए संतोष की बात है कि जो कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, उनके इलाज के लिए मैंने प्लाज्मा डोनेट किया।”

धर्मेद्र प्रधान ने कोरोना से उबर चुके लोगों से अपील की है कि वो कोरोना पीड़ितों के लिए प्लाज्मा डोनेट करें। इस तरह वह पहले केंद्रीय मंत्री हैं, जिन्होंने कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद अपना प्लाज्मा डोनेट किया है। उनके इस कार्य की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने अनुराग ठाकुर को ‘हिमाचल नू छोकरो’ कह दूर तक साधा निशाना

यह भी पढ़ें: हाथरस रेप कांड: स्मृति ईरानी का जमकर विरोध, सपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लहराई चूडियां

यह भी पढ़ें: हाथरथ: कुछ ही देर पीड़िता के परिजनों से मिलेंगे डीजीपी और अपर मुख्य सचिव गृह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)