पद्मावती पर भड़के केन्द्रीय मंत्री गिरीराज
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। इसी विवाद में केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह भी शमिल हो गये है। गिरीराज ने संजय लीला भंसाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि क्या उनमें किसी और धर्म पर फिल्म बनाने या उसपर टिप्पणी करने की हिम्मत नहीं है क्या ?
also read : पीएम मोदी करेंगे करुणानिधि से मुलाकात
रानी पद्मावती के विषय पर मैं तटस्थ नहीं रह सकती
गिरीराज ने कहा कि कि वे हिंदू गुरू, देवी-देवताओं और योद्धाओं पर फिल्म बनाते हैं। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। गौरतलब है कि फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।आपको बता दे कि इससे पहले शनिवार को उमा भारती ने फिल्म पर सवाल उठाते हुए ट्विटर पर एक खुला खत जारी किया था। उमा भारती ने खत में लिखा था कि रानी पद्मावती के विषय पर मैं तटस्थ नहीं रह सकती।
also read : तमिलनाडु CM पर कार्टून बनाने पर कार्टूनिस्ट गिरफ्तार
भारतीय नारी के अस्मिता से जोड़ा जाए
मेरा निवेदन है कि पद्मावती को राजपूत समाज से न जोड़कर भारतीय नारी के अस्मिता से जोड़ा जाए। उमा भारती ने खत में सवाल उठाया है कि उन्होंने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन लोगों के मन में आशंकाओं का जन्म क्यों हो रहा है? उन्होंने कहा है कि इन आशंकाओं का लुत्फ मत उठाइए और वोट बैंक भी मत बनाइए।
also read : गुदड़ी के इस लाल ने किया देश का नाम रौशन
फिल्म में ‘इतिहास के साथ छेड़छाड़’
राजनीतिक दलों की बात करें तो गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में विधानसभा चुनाव होने तक फिल्म की रिलीज डेट टालने की मांग की है। वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि अगर सच में फिल्म में ‘इतिहास के साथ छेड़छाड़’ हुई है तो इसे सिरे से रिलीज ही नहीं होने देना चाहिए।
also read : जानिये क्यों भड़के अमिताभ, नहीं चाहते प्रशंसा
दीपिका फिल्म में ‘पद्मावती’ की भूमिका निभा रही हैं
भाजपा ने बुधवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर गुजरात में 9 व 14 दिसंबर को होने वाले चुनावों तक फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। गौरतलब है कि फिल्म की कहानी महारानी पद्मावती पर आधारित है और दीपिका पादुकोण फिल्म में ‘पद्मावती’ की भूमिका निभा रही हैं।
रिलीजिंग डेट पर संकट गहराता नजर आ रहा है
इसके अलावा शाहिद कपूर राजा रतन सिंह की भूमिका में दिखेंगे और रणवीर सिंह फिल्म में नेगेटिव भूमिका निभाते हुए अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। लगातार हो रहे विवाद से फिल्म की रिलीजिंग डेट पर संकट गहराता नजर आ रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)