केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री ने किया 500वें सामुदायिक रेडियो स्टेशन का शुभारंभ…

0

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, रेल, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को ‘भारतीय जनसंचार संस्थान’ (IIMC) के आइजोल परिसर में भारत के 500वें सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘अपना रेडियो 90.0 एफएम’ का उद्घाटन किया है. वर्चुअली आयोजित इस कार्यक्रम में मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू, अपर सचिव नीरजा शेखर और भारतीय जनसंचार संस्थान की कुलपति डॉ. अनुपमा भटनागर ने भी हिस्सा लिया.

सूचना प्रसारण मंत्री ने संबोधन में कही ये बात

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि, ” देश का 500वां सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘अपना रेडियो 90.0 एफएम’ आइजोल के लोगों के जीवन में बदलाव लाने और छात्रों, स्थानीय समुदाय और किसानों के जीवन को बेहतर बनाने में मुख्य भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्ट ईस्ट’ की नीति अपनाई है और इस दिशा में ‘अपना रेडियो 90.0 एफएम’ मील का पत्थर साबित होगा”

इसके आगे बोलते हुए उन्होने कहा है कि, ” रेलवे की पहुंच और वैचारिक नीतियों को लागू कर उत्तर पूर्व क्षेत्र को अधिक समृद्ध बनाना हमारा लक्ष्य है और हम सभी को मिलकर इसके लिए सबसे बेहतर ईको सिस्टम बनाना होगा. समारोह के दौरान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री द्वारा 10वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कारों की भी घोषणा की गई. वर्ष 2014 में जहां पूरे देश में सामुदायिक रेडियो स्टेशनों की संख्या 140 थी, वहीं पिछले दस वर्षों में यह संख्या बढ़कर अब 500 तक पहुंच गई है.

मिजोरम के सीएम ने कही ये बात


इसके साथ कार्यक्रम में मौजूद मिजोरम के सीएम लालदुहोमा ने कहा कि, ”हम आइजोल में शुरू हो रहे 500वें सामुदायिक रेडियो स्टेशन को लेकर उत्साहित हैं. यह एक महत्वपूर्ण संख्या है, सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थानीय संस्कृति और स्थानीय लोगों के लिए महत्वपूर्ण हैं. यह सामुदायिक रेडियो स्टेशन किसानों को सरकारी योजनाओं तथा कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने में सहायक होगा. इससे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने और हमारे समुदाय को सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता और मजबूत होगी.”

Also Read: यूएस पहुंचा नेमप्लेट का मुद्दा, अमेरिका प्रवक्ता ने पाक पत्रकार को दिया जवाब…

”सामाजिक मुद्दों को उठाने में सामुदायिक रेडियो एक अहम भूमिका”


समारोह में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने कहा कि, ”सामाजिक मुद्दों को उठाने में सामुदायिक रेडियो एक अहम भूमिका निभा रहा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, सामाजिक विकास और सशक्तिकरण के लिए सामुदायिक रेडियो की बेहतर पहुंच सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम सामुदायिक रेडियो स्टेशनों की स्थापना के लिए नीतिगत दिशा-निर्देशों को समय-समय पर अपडेट करते रहते हैं, ताकि उनके कामकाज को बेहतर किया जा सके”.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More