केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की NIRF 2024 की घोषणा, IIT मद्रास ने किया TOP

0

NIRF Ranking 2024: देश में शुरू नए शिक्षण सत्र के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की और से NIRF 2024 की घोषणा कर दी हई है. इसकी घोषण केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत मंडपम में की. हर साल जारी होने वाली इस लिस्ट में NIRF रैंकिंग लिस्ट में कई मानदंडों के आधार पर भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग जारी होती है. आप चाहें तो इस रैंकिंग को आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर जाकर भी चेक कर सकते हैं.

IIT मद्रास ने किया TOP …

गौरतलब है कि हमेशा की तरह इस बार भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने एनआईआरएफ रैंकिंग लिस्ट में अपना दबदबा बनाए रखा है. NIRF, 2024 के 10 शीर्ष शिक्षा संस्थानों में आईआईटी ने ओवरऑल कैटेगरी की श्रेणी में अधिकांश स्थानों पर कब्जा किया है. वेबसाइट पर जारी रैंकिंग लिस्ट के अनुसार- आईआईटी (मद्रास), आईआईएससी (बेंगलुरु), आईआईटी (मुंबई), आईआईए (दिल्ली), आईआईटी (कानपुर), AIIMS (दिल्ली), आईआईटी (खड़गपुर), आईआईटी (रूड़की), आईआईटी (गुवाहाटी), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शामिल है.

लगातार चौथे साल सरकारी रैंकिंग में टॉप पर IIT मद्रास, IISC और IIT बॉम्बे ने बनाई शीर्ष तीन में जगह

देश के टॉप 10 IIT संस्थान…

बता दें कि आज जारी NIRF की लिस्ट में देश के जिन टॉप 10 संस्थानों को मौका मिला है उसमें …
IIT मद्रास
IIMC बेंगलुरु
IIT बॉम्बे
IIT दिल्ली
IIT कानपुर
IIT खड़गपुर
AIIMS नई दिल्ली
IIT रुड़की
IIT गुवाहाटी
JNU नई दिल्ली शामिल है.

अगर देश में टॉप 10 विश्विद्यालयों की बात करें तो पहले स्थान पर बेंगुलरु का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस है. जबकि दिल्ली का जेएनयू दूसरे और जामिला मिलिया तीसरे नंबर पर है.

 

QS World Rankings 2025 Top University List; IISc Bangalore | IIT Bombay IIT Delhi | QS वर्ल्ड रैंकिंग 2025 में शामिल टॉप यूनिवर्सिटीज: पहले नंबर पर IISc बेंगलुरु, दूसरे नंबर पर DU,

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस- बेंगलुरु
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मणिपाल
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय , वाराणसी
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), नई दिल्ली
अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी , अलीगढ़
जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर

इतना ही नहीं शिक्षा मंत्रालय सभी शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी करता है. जिसे एनआईआरफ कहा जाता है. शिक्षा मंत्रालय इसके लिए हर काॅलेज और संस्थान में जाकर वहां मौजूद संसाधनों के आधार पर रिसोर्स का निरीक्षण करता है. उसके आधार पर काॅलेज को रैंक देता है. इन पांच पैरामीटर्स पर दी जाती है रैंकिंग-

1. टीचिंग, लर्निंग और संसाधन
2. रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस
3. आउटरीच और समावेशिता
4. ग्रेजुएशन आउटकम
5. धारणा

एनआईआरएफ की रैंकिंग में कुल 13 कैटेगरी के संस्थान शामिल किए जाते हैं. जिसमें काॅलेज, रिसर्च संस्थान, मैनेजमेंट, फाॅर्मेसी, लाॅ, एग्रीकल्चर और इनोवेशन शामिल हैं.

हिंदू कॉलेज, दिल्‍ली यूनिवर्सिटी - hindu college best arts college in india - AajTak

हिन्दू कॉलेज, दिल्ली
मिरांडा हाउस, दिल्ली
सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली
रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द सेंटेनरी कॉलेज, कोलकाता
आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली
सेंट जेवियर कॉलेज कोलकाता
PSGR कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वुमेन, कोयंबटूर
लोयोला कॉलेज, चेन्नई
किरोड़ी मल कॉलेज, दिल्ली
लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन, दिल्ली

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More