उमा भारती: कांग्रेस अब सड़क पर लड़ने लायक हैसियत तो बनाए

0

संगमनगरी इलाहाबाद में केंद्रीय स्वच्छता और जल मंत्री उमा भारती ने अपना 59वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने इलाहाबाद में आज कई मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद कांग्रेस को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि अब तो कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी ही सरकार बनाएगी। कांग्रेस का वजूद वहां खत्म होगा।

आधार खड़ा करने के लिए लंबी तपस्या करनी पड़ेगी

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में विकास का इतना काम कर दिया है कि अब तो नेहरू-गांधी परिवार को अपना आधार खड़ा करने के लिए लंबी तपस्या करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जहां तक मैं समझती हूं अब तो कांग्रेस को अपना आधार खड़ा करने में कम से कम 40 वर्ष लगेगा। कांग्रेस के लोग भाजपा ने सड़क से लेकर संसद तक लडऩे की बात कर रहे हैं, अरे कम से कम वह अपनी हैसियत सड़क पर खड़े होने लायक तो बनाएं।

Also Read :  आ सकता है भयानक तूफान, अगले 12 घंटे को लेकर अलर्ट जारी

अभी संसद में लडऩे की बात ही करना उनके लिए आसमान से तारे तोड़कर लाने जैसा है।उमा भरती ने कहा कि कांग्रेस अब तो देश में ईष्र्या की राजनीति कर रही है। इनका सिर्फ एक काम रहा गया है, हर जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा करना। मोदी का विरोध ईष्र्या राजनीति कहलाएगी। कांग्रेस संसद में लड़कर गतिरोध न पैदा करे। कांग्रेस को अपनी हैसियत सड़क पर लडऩे लायक बनानी चाहिए।

ब्राह्मणों के साथ भगवान शंकर की भव्य पूजा की

उसे संसद में न लड़कर सड़क पर लडऩा चाहिए।इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने उमा भारती का फूल-मालाओं से स्वागत किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सोशल मीडिया के साथ-साथ जमीन पर भी कार्य करने की जरुरत है। उमा भारती अलोपीबाग शंकराचार्य वासुदेवानंद महाराज के आश्रम पहुंची। सबसे पहले उन्होंने वैदिक ब्राह्मणों के साथ भगवान शंकर की भव्य पूजा की।

उमा कुछ भी बोलने से बचती नजर आई

मंदिर में आरती के बाद उन्होंने कार्यक्रम में आए गंगा के श्रद्धालु जनों को संबोधित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं और नौजवान उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि मैंने तीर्थराज प्रयाग में अपना जन्मदिन मनाया। यहां गंगा नदी की सफाई हमेशा होती रहेगी और स्वच्छ गंगा, निर्मल गंगा लोगों को मिलेगी।दलित प्रेम के मसले पर उमा कुछ भी बोलने से बचती नजर आई। उन्होंने कहा कि ट्विटर के माध्यम से मैंने अपनी बात कह दी है।

दैनिक जागरण

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More