UEFA Champions League:रोमांचक मुकाबले में बायर्न को हराकर मैड्रिड ने फाइनल में बनाई जगह
यूएफा चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल का मुकाबला बायर्न म्युनिख और रियल मैड्रिड के बीच खेला गया. इस मैच को 2-1 से जीतकर मैड्रिड ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है. 1 जून को लंदन के वेम्बली स्टेडियम में रियल मैड्रिड और बौरुसिया डोर्टमंड के बीच खेला जाएगा.
Also Read : वंदे भारत ने एक साल में पृथ्वी का लगाया 310 चक्कर
जोसेलु ने 3 मिनट में दागे दो गोल
🤍 ¡HASTA EL FINAL! 🤍#APorLa15 | #UCL pic.twitter.com/Ao8g54QjFB
— Real Madrid C.F. (@realmadrid) May 9, 2024
पहले लेग का मुकाबला दोनों टीमों के बीच ड्रा पर समाप्त हुआ था. वहीं 14 बार की विजेता मैड्रिड अपने होम ग्राउंड पर मुकाबले के लिये उतरी. 7वीं बार ट्राफी जीतने के इरादे से बायर्न के खिलाड़ी भी मैदान में उतरे. पहले हॉफ में दोनों टीमों ने गोल करने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी टीम खाता नहीं खोल सकी. हालांकि दूसरे हॉफ में बायर्न के खिलाड़ी अल्फांसो डेविस ने 68वें मिनट में गोल दागकर बायर्न को बढ़त दिला दी. वहीं जब मैच खत्म होने के कुछ ही समय बचे थे तब 81वें मिनट पर मैदान पर उतरे जोसेलु ने 88वें मिनट में गोल कर अपने टीम के स्कोर को बराबर कर दिया. वहीं अभी तक शानदार गोलकीपिंग कर रहे मैनुएल नॉयर की गलती के कारण बायर्न ने गोल खाया. वहीं, इंजरी टाइम में जोसेलु के एक और गोल के कारण मैड्रिड ने यह मुकाबला जीत लिया और अपनी जगह फाइनल में पक्की कर ली है. हालांकि लाइंसमेन का ऑफसाइड का फैसला विवाद का कारण बना रहा, जिसके चलते बायर्न का बराबरी के गोल को ऑफसाइड के चलते गोल नहीं माना गया. हालांकि रिप्ले में यह साफ पता चल रहा था कि बायर्न के खिलाड़ी मुलर ऑफसाइड नहीं थे.
डोर्टमंड ने फिर किया शानदार प्रदर्शन
पेरिस सेंट जर्मन के खिलाफ लेग-1 में शानदार प्रदर्शन करते हुए डोर्टमंड ने 1-0 से मैच जीता था. वहीं अपने घर में खेल रही पीएसजी की टीम को डोर्टमंड ने फिर से हराया. दोनों टीमों की सेमीफाइन में भिड़ंत के पहले फुटबाल पंडितों समेत फैंस का भी मानना था कि पीएसजी आसानी से अगले चरण के लिये क्वालीफाई कर लेगी. लेकिन डोर्टमंड की ओर से शानदार प्रदर्शन किया गया. मैट हमल्स के गोल के चलते डोर्टमंड ने यह मैच जीतने के साथ ही 2012 के बाद फिर से चैम्पियंस लीग के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली. पीएसजी की ओर से स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे एक बार फिर गोल करने में असफल रहे. वहीं पीएसजी के साथ चैम्पियंस लीग जीतने का सपना उनका अधूरा रह गया. संभावना है कि अगले सत्र से वह रियल मैड्रिड की ओर से खेलेंगे.