उद्धव ठाकरे का सीएम शिंदे पर करारा हमला
कहा - राजनीतिक रूप से हमें आज के बाली को करना होगा खत्म
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में पिछले कुछ दिनों से घमासान मचा हुआ है. विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर की ओर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के विधायकों को योग्य करार दिए जाने के बाद से उद्धव ठाकरे एकनाथ शिंदे सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में उद्धव ठाकरे ने मंगलवार (23 जनवरी) को सीएम शिंदे पर करारा हमला बोला. उन्होंने सीएम की तुलना रामायण (Ramayan) के बाली से कर दी. इसके साथ ही उनपर पार्टी को चुराने का आरोप भी लगाया.
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey) नासिक शहर में पार्टी के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने शिवसेना के कार्यकर्ताओं से गद्दारों को राजनीतिक रूप से खत्म करने का संकल्प लेने की अपील की. कहा कि ‘‘हर किसी को यह समझना होगा कि भगवान राम ने वानर राजा बाली को क्यों मारा था. हमें आज के बाली को भी (राजनीतिक रूप से) खत्म करना होगा, जिसने हमारी शिवसेना ले ली है. इस बाली को (राजनीतिक रूप से) समाप्त करने का संकल्प लें जिसने हमारी शिवसेना ले ली है.’’
सभी का राजनीतिक रूप से करेंगे खात्मा
उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं से आगे कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से उन सभी का राजनीतिक रूप से खात्मा करेंगे जिन्होंने हमारी शिवसेना को चुरा कर भगवा ध्वज और उसके रक्षकों को धोखा दिया है.” उन्होंने ये भी कहा कि शिवसैनिक भगवान राम का मुखौटा पहने हुए रावणों के मुखौटे को फाड़ कर उन्हें बेनकाब कर देंगे. साथ ही बीजेपी (BJP) पर हमला बोलते हुए कहा कि भगवान किसी एक पार्टी या फिर दल की संपत्ति नहीं हैं. अगर कोई ऐसा सोचता है तो शिवसैनिकों को बीजेपी मुक्त श्री राम बनाना होगा.
यह भी पढ़ें- हनुमान का किरदार निभाते समय आया हार्ट अटैक, हुई मौत
शिवसैनिक मेरी संपत्ति
शिवसेना (UBT) गुट के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा कि ये शिवसैनिक मेरी संपत्ति हैं, क्योंकि मुझे यह पार्टी और इसके कार्यकर्ता ( शिवसैनिक) विरासत में मिले हैं. इन्हें मैंने किसी से छीना या फिर चुराया नहीं है. इसे कोई वंशवाद भी कह सकता है. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने पहले कार्यकाल में अयोध्या (Ayodhya) नहीं गए, लेकिन तमाम देशों की यात्राएं की. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पीएम बनाने के लिए शिवसैनिकों ने पूरे जोर-शोर से प्रचार किया था, लेकिन अब उन्हीं के खिलाफ सरकार झूठे मामले दर्ज करवाकर दबाने की कोशिश कर रही है.
10 साल में कितना किया काम
उद्धव ठाकरे ने कहा कि भगवान राम अपने वचनों को निभाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आप (पीएम मोदी) वादा तोड़ने के लिए. आप उन तमाम शिवसैनिकों की मेहनत को भूल गए, जिन्होंने आपको इस पद तक पहुंचाने में दिन-रात एक कर दिया था. अब राम की बात हो चुकी है, अब काम की बात करो. अगर बीजेपी कांग्रेस से 70 साल के काम के बारे में सवाल करती है तो ये लोग भी बताएं कि पिछले 10 सालों में इन्होंने कितना काम किया है.