हनुमान का किरदार निभाते समय आया हार्ट अटैक, हुई मौत

राम के चरणों में गिरा तो दोबारा नहीं उठा कलाकार

0

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल था. देशभर के मंदिरों में इसको लेकर भजन-कीर्तन और रामलीला का मंचन किया जा रहा है. ऐसा ही कुछ नजारा हरियाणा (Haryana) के एक मंदिर का था जहां जश्न का माहौल एकदम से मातम में बदल गया. दरअसल, रामलीला (Ramleela) में भगवान हनुमान का किरदार निभा रहे एक व्यक्ति की अचानक हार्ट अटैक (Heart Attack) से स्टेज पर ही मौत हो गई. इसके बाद वहां कोहराम मच गया.

मौत का लोगों को कैसे चला पता ?

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें हनुमान (Hanuman) का रोल निभा रहा व्यक्ति जब भगवान राम के चरणों में प्रणाम करने के लिए नीचे झुका तो अचानक से गिर पड़ा. रामलीला देख रहे लोगों को लगा कि हनुमान बने कलाकार ने बहुत बढ़िया एक्टिंग की. वहीं जब कलाकार को गिरे काफी लंबा समय हो गया तो लोग उसे उठाने लगे. लोग यह देख हत्प्रभ रह गए कि 62 वर्षीय कलाकार की मौत हो चुकी है. मृतक हरीश हरियाणा के भिवानी जिले में आयोजित हुई रामलीला में हनुमान का किरदार निभा रहे थे तभी यह ह्रदयविदारक घटना हुई.

बता दें कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में सोमवार को राज्य भर में कई जगहों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसका हिस्सा रामलीला का मंचन भी था. हरीश को अपनी प्रस्तुति के दौरान भगवान राम का किरदार निभा रहे व्यक्ति के चरणों में झुकना था. इस दृश्य का मंचन करते समय हरीश भगवान राम का किरदार निभा रहे व्यक्ति के पैरों पर गिर पड़े. प्रस्तुति के हिस्से के रूप में एक गाना बजा और हरीश गिरते हुए दिखाई दिये.

यह भी पढ़ें- Varansi : शिवपुर में आभूषण की दुकान से तीन लाख की चोरी

सभी को लगा हरीश भगवान राम का आशीर्वाद ले रहे हैं जिसपर दर्शकों ने तालियां बजानी शुरू कर दीं. लेकिन जब भगवान राम के चरणों से काफी देर तक हरीश नहीं उठे तो लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की. उनके शरीर में कोई हलचल न देखकर लोग सन्न रह गए और आनन-फानन में उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दृश्य देख सदमे में रहे दर्शक

न्यू बासुकीनाथ रामलीला समिति के प्रमुख संजय पंवार ने कहा कि इस घटना ने सभी को सदमे में डाल दिया. वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है, जब अचानक से मौत हुई हो. ऐसे मामले बीते कुछ महीनों में काफी तेजी के साथ बढ़े हैं. इसमें लोग चलते हुए, जिम (Gym) करते हुए, डांस (Dance) करते हुए या फिर खड़े-खड़े दम तोड़ रहे हैं. इस बारे में अभी तक कोई ठोस कारण सामने नहीं आए हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More