महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार : अजीत फिर बने डिप्टी सीएम, आदित्य ने ली मंत्री पद की शपथ
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी सरकार का सोमवार को मुंबई में बहुप्रतीक्षित पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने उद्धव ठाकरे के मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।
शिवसेना ने उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे, अनिल परब, शम्भू राजे देसाई जैसे नये चेहरों को मंत्रिपरिषद में शामिल किया है।
सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक बच्चू काड़ू को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से 13 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई।
विधानभवन के आवास में होने वाले शपथग्रहण समारोह के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात है। उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद का पदभार संभालने के करीब एक महीने बाद हो रहे इस मंत्रिमंडल में करीब 36 मंत्री शामिल हो रहे हैं।
सबसे पहले आज राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता अजीत पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। साथ ही एनसीपी की तरफ से धनंजय मुंडे, पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक, पूर्व वित्त मंत्री दिलीप वर्से पाटिल को शामिल किया गया है।
कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, वरिष्ठ नेता यशोमती ठाकुर तथा पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख के बेटे अमित देशमुख मंत्रिमंडल में शामिल हैं। हालांकि इन मंत्रियों के पदों का बंटवारा अभी बाकी है।
यह भी पढ़ें: उद्धव सरकार का नया एजेंडा, एक रुपये में इलाज, किसानों का कर्ज माफ
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में ठाकरे राज का आगाज, परिवार से पहले मुख्यमंत्री