उद्धव सरकार का नया एजेंडा, एक रुपये में इलाज, किसानों का कर्ज माफ

0

महाराष्ट्र में शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस आज सरकार बनाने जा रही है।
मुंबई के शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
उनके अलावा तीनों पार्टियों के दो-दो नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे।
इस शपथ ग्रहण समारोह से पहले तीन पार्टियां अपने कॉमन मीनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) का ऐलान कर दिया है।

नई फसल बीमा योजना लाएगी

इसके मुताबिक उद्धव सरकार किसानों के लिए नई फसल बीमा योजना लाएगी।
साथ ही किसानों को तुरंत राहत देने का काम किया जाएगा।
सरकार के CMP में सरकारी विभागों के सभी पद भरे जाएंगे।
इसके साथ ही यह साफ हो गया है कि गठबंधन सरकार आने वाले समय में किस एजेंडे पर काम करेगी।

काम करने का वादा

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में किसान, रोजगार, शिक्षा, शहरी विकास, पर्यटन, कला, संस्कृति और महिलाओं के मुद्दे पर काम करने का वादा किया गया है।
मैं आज शपथ नहीं ले रहा हूं। आज प्रत्येक पार्टी (शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस) से छह नेता शपथ लेंगे। उपमुख्यमंत्री पर फैसला पार्टी को लेना है: अजीत पवार, एनसीपी नेता
हमने प्रधानमंत्री सहित केंद्र और राज्य के सभी बड़े नेताओं को आमंत्रित किया है।
आदित्य ठाकरे खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आमंत्रित करने गए थे।
हमने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और राज ठाकरे को भी आमंत्रित किया है।
सभी को इस ऐतिहासिक दिन का गवाह बनना चाहिए: एकनाथ शिंदे, शिवसेना
अजीत पवार संपर्क से बाहर नहीं हुए हैं, उन्होंने लगातार आ रहे फोन कॉल्स से बचने के लिए जानबूझकर अपना फोन स्विच ऑफ किया है।
वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे: एनसीपी प्रवक्ता

संविधान की मूलभावना पर काम

शिंदेएकनाथ शिंदे ने प्रोग्राम का ऐलान करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के विकास पर सरकार का जोर रहेगा और उन्होंने दावा किया 170 विधायक गठबंधन सरकार के साथ हैं।
शिंदे ने कहा कि संविधान के मूल तत्वों को केंद्र में रखा गया है और सभी भाषा-प्रातों को साथ लेकर यह सरकार आगे बढ़ेगी।
शिंदे ने कहा कि हम किसी भी तरह का भेदभाव जनता के साथ नहीं होने देंगे.

देश सबसे पहले’ का एजेंडा तय

उद्धव सरकार के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ‘देश सबसे पहले’ के नारे पर आगे बढ़ेगी।
साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि समाज का कोई भी तबका भय में न रहे।
प्रोग्राम के मुताबिक गरीबों को बिना ब्याज के शिक्षा कर्ज देने की व्यवस्था की जाएगी।
समाज के सभी समुदायों के कल्याण की बात इस प्रोग्राम में कही गई है।
सोनिया गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे के निर्देशन में तीनों दलों ने यह कॉमन मिनिमन प्रोग्राम तैयार किया है।
एकनाथ शिंदे ने कार्यक्रम का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार सभी धर्मों को साथ लेकर चलेगी और राज्य को विकास के पथ पर लेकर जाएगी।

एक रुपये में इलाज, किसानों का कर्जमाफ

उद्धव सरकार किसानों के लिए नई फसल बीमा योजना लाएगी, साथ ही किसानों को तुरंत राहत देने का काम किया जाएगा।
सरकार के CMP के मुताबिक बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकारी विभागों के सभी खाली पद भरे जाएंगे।
राज्य के नागरिकों को एक रुपये में इलाज देने की वादा भी सरकार के एजेंडे में शामिल है।
सूखा पीड़ित किसानों का कर्ज तुरंत माफ किया जाएगा।
सीएमपी में सेकुलर शब्द पर भी जोर दिया गया है जिसको लेकर काफी चर्चा की गई थी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More