Twitter के CEO का अकाउंट हैक, किये ये आपत्तिजनक ट्वीट्स…
हैकर्स ने ट्विटर (Twitter) के सीईओ यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी (Jack Dorsey) का अकाउंट शुक्रवार देर रात हैक कर लिया। इसके बाद अकाउंट से कई आपत्तिजनक ट्वीट किए गए। हैकर ने इन ट्वीट के जरिये जैक पर नस्ली टिप्पणी की और उनके मुख्यालय में बम होने की अफवाह भी उड़ाई। अकाउंट हैक होने का पता चलने के बाद ये ट्वीट डिलीट कर दिए गए।
आपत्ति जनक ट्वीट के साथ लिखा, #ChucklingSquad
बता दें कि, कुछ ट्वीट में #ChucklingSquad लिखा हुआ था। बताया जा रहा है कि यह हैकर्स का एक समूह है। वहीं, हैकर समूह ने ‘नाजी जर्मनी’ के समर्थन में भी ट्वीट किए।कई ट्वीट्स आधे घंटे से ज्यादा समय तक उनकी प्रोफाइल पर ही दिखते रहे। बाद में ट्विटर की टेक टीम ने उनके अकाउंट को रिकवर कर लिया।
मामले में ट्विटर के एक प्रवक्ता ने बताया कि हम जानते हैं कि जैक डोर्सी का अकाउंट हैक हुआ है और हम इसकी जांच कर रहे हैं। बता दें कि डोर्सी के करीब 42 लाख फॉलोअर्स हैं।
ये भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था पर सरकार का बड़ा फैसला: अब भारत में होंगे सिर्फ ये 12 बैंक
इसके बाद कुछ ट्विटर यूज़र ने ट्वीट करके सवाल किए कि टू-स्टेप वेरिफिकेशन ट्विटर के सह-संस्थापक का अकाउंट सुरक्षित क्यों नहीं रख पाया? उन्होंने चिंता जताई कि यह सेवा अपने प्रमुख का अकाउंट भी सुरक्षित नहीं रख पाई।
गौरतलब है कि Chuckling Squad ने दुनिया भर के कई मशहूर लोगों के अकाउंट हैक करने का दावा किया है। हाल ही में इस ग्रुप ने ब्यूटी व्लॉगर जेम्स चार्ल्स का अकाउंट भी हैक किया था।
शिवानी अवस्थी