TRP घोटाला : रिपब्लिक टीवी का मालिक फरार, अर्णब गोस्वामी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
फर्जी टीआरपी मामले को लेकर रिपब्लिक टीवी और मुंबई पुलिस आमने सामने है। शनिवार को अदालत में पेश की गई रिमांड कॉपी में मुंबई पुलिस ने पहली बार रिपब्लिक टीवी के मालिक/संचालक या संबंधित व्यक्ति को फरार आरोपी बताया है।
इसके बाद से अब इस मामले में रिपल्बिक के प्रमुख अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी की आशंका बढ़ गई है। पुलिस ने मामले में कुल 5 लोगों को फरार बताया है जिसमें रिपब्लिक के साथ न्यूज नेशन और महामूवी चैनलों के मालिक/संचालक या संबंधित व्यक्ति शामिल है।
रिमांड कॉपी में पांच आरोपियों को वांटेड दिखाया है। इसमें पहले नंबर पर अभिषेक कोलवणे का नाम है, जबकि दूसरे, तीसरे, चौथे नंबर पर रिपब्लिक, न्यूज नेशन और महामूवी चैनलों के मालिक/ चालक (यानी चलाने वाले) ऐसे शब्द लिखे गए हैं। हालांकि इनके मालिक कौन हैं, यह सस्पेंस बरकरार रखा है।
बता दें कि मामले में अब तक गिरफ्तार नौ आरोपियों से पूछताछ में रिपब्लिक, फक्त मराठी, बॉक्स सिनेमा, न्यूज नेशन और महामूवी चैनलों के नाम सामने आए हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि मामले में कुछ और चैनलों के नाम सामने आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अर्णब गोस्वामी का नाम आते ही बाकी गोदी मीडिया ऐसे एकजुट हो गया जैसे…
यह भी पढ़ें: TRP घोटाला : रिपब्लिक टीवी ने मुंबई पुलिस के समन को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]