त्रिपुरा में 60 सीटों के लिए उम्मीदवार 18 फरवरी को अपना भाग्य आजमायेंगे। त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर 18 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। वहीं, नतीजे तीन मार्च को घोषित किए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त एके ज्योति ने कहा कि इन चुनावों में पूरी तरह से ईवीएम के साथ वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा।
उम्मीदवार 20 लाख रुपए ही खर्च कर सकता है
त्रिपुरा के बाद मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। वहीं, सभी तीनों राज्यों के नतीजे एक साथ तीन मार्च को ही घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि तीनों ही राज्य में आज से ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। आचार संहिता का केंद्र सरकार को भी पालन करना होगा। इतना ही नहीं चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। बड़ी बात यह है कि चुनाव में एक उम्मीदवार 20 लाख रुपए ही खर्च कर सकता है।
also read : रेप की छठीं वारदात और ADG दे रहे हैं शर्मनाक बयान
त्रिपुरा में इस वक्त सीपीएम (कम्यूनिस्ट पार्टी) की सरकार है। सीपीएम की मुख्य लड़ाई इस बार बीजेपी से है। राज्य में 1993 से लगातार पांच बार से सीपीएम की सरकार है। लगातार चार बार से और 20 साल से माणिक सरकार त्रिपुरा के मुख्यमंत्री हैं। साल 2013 के विधानसभा चुनाव में सीपीएम को 49 और सीपीआई को 1 सीट पर जीत मिली थी।
6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए
वहीं, कांग्रेस पार्टी को 10 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस पार्टी के छह विधायक बाद में टीएमसी में शामिल हो गए थे। इसके बाद टीएमसी के मुकुल रॉय के बीजेपी में शामिल होने के बाद सभी 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)