14 आईपीएस, चार पीपीएस सहित 32 अधिकारियों का हुआ तबादला, इन अफसरों को मिला प्रमोशन…

0

शासन की ओर से बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किये गये हैं। बुधवार देर रात अफसरों के तबादले व नियुक्ति का आदेश जारी किया गया। इस लिस्ट में 14 आईपीएस, चार पीपीएस, चार आईएएस और 10 पीसीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं।

यह आदेश राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त प्रमुख सचिव ने जारी किए हैं।

आईपीएस अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी

बता दें कि आईपीएस अधिकारियों में गुरप्रीत कौर देओल को एडीजीपी वुमन एंड चाइल्ड अफेयर्स के अलावा एडीजीपी आइवीसी का चार्ज भी दिया गया है। इसी तरह जितेंद्र कुमार जैन एडीजीपी पॉलिसी एवं रूल्स और एसओजी ट्रेनिंग पटियाला होंगे।

एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी होम सतीश चंद्रा की ओर से जारी आदेश के अनुसार, बी. चंद्रशेखर एडीजीपी क्राइम, एमएफ फारूकी आइजीपी आइजी पीएपी के साथ-साथ आइजीपी डिजास्टर मैनेजमेंट का कार्य भी संभालेंगे। अब नौनिहाल सिंह आइजी लुधियाना रेंज होंगे, जबकि जसकरण सिंह को आइजीपी बठिंडा रेंज सौंपा गया है।

साथ ही एके मित्तल आइजीपी हेड क्वार्टर, डॉक्टर कौस्तुभ शर्मा आइजी फरीदकोट, गुरशरण सिंह संधू आइजीपी प्रोविजनिंग, प्रदीप कुमार यादव आइजी टेक्निकल सर्विसेस, सुरेंद्र कुमार कालिया आइजीपी पीएपी-2 जालंधर, रणबीर सिंह खटड़ा डीआइजी जालंधर रेंज, राजिंदर सिंह एसएसपी गुरदासपुर, स्वर्णदीप सिंह एसएसपी फरीदकोट, मनजीत सिंह 80वीं बटालियन पीएपी जालंधर, सुखमिंदर सिंह मान नौवीं कमांडो बटालियन, पाटिल केतन बलीराम एआइजी काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर होंगे। उनके पास एसएसओसी अमृतसर के एआईजी का चार्ज अतिरिक्त तौर पर होगा।

चार आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

इसके साथ ही आईएएस अधिकारियों में मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी की चीफ एडमिनिस्ट्रेटर तनु कश्यप को चीफ एडमिनिस्ट्रेटर पंजाब अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी मोहाली का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

दो आइएएस के पास अतिरिक्त चार्ज

आइएएस अधिकारी तनु कश्यप को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ अतिरिक्त मुख्य प्रशासक अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी एसएएस नगर और हरप्रीत सिंह को वर्तमान चार्ज के साथ एडीशनल डायरेक्टर पंजाब स्किल डेवलपमेंट मिशन का चार्ज दिया गया है। वहीं, अजय अरोड़ा हाउसिंग एंड अर्बन डिपार्टमेंट के एडीशनल चीफ एडमिस्ट्रेशन (पटियाला) के रूप में काम करेंगे। सागर सेतिया को एसडीएम बुढलाडा की जिम्मेदारी दी गयी है।

10 पीसीएस अधिकारियों का भी हुआ ट्रांसफर

इसके अलावा 10 पीसीएस अधिकारियों में अमरजीत सिंह को एडीसी लुधियाना, राजीव कुमार वर्मा को एडीसी फगवाड़ा सहित कमिश्नर नगर निगम फगवाड़ा व विशेष जमीन अधिग्रहण कलेक्टर विभाग रेवेन्यू जालंधर (अतिरिक्त चार्ज), जसलीन कौर सचिव पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन पटियाला, नरेंद्र सिंह धालीवाल को एसडीएम जगराओं, मनकंवल सिंह चाहल को एसडीएम पायल और बलजिंदर सिंह ढिल्लों को लुधियाना ईस्ट में तैनात किया गया है। इसके अलावा पवित्तर सिंह को एसडीएम फगवाड़ा, जसप्रीत सिंह को सहायक कमिश्नर (जनरल) फतेहगढ़ साहिब, चरणजीत सिंह को एसडीएम पटियाला, अमनप्रीत सिंह को अतिरिक्त सहायक आयुक्त तरनतारन बनाया गया है।

चार को मिली पदोन्नति

1990 बैच के चार आइएएस अधिकारियों को सरकार ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के रूप में पदोन्नति दी है।

पंजाब के चीफ सेक्रेटरी करण अवतार सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार, इनमें अनिरुद्ध तिवारी, अनुराग अग्रवाल, वीके सिंह कुमार सिंह और आर वेंकटरत्नम शामिल हैं। वीके सिंह इस समय केंद्रीय डेपुटेशन पर हैं।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद : सिपाही ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग का था मामला

यह भी पढ़ें: पुलिस बैरक में फांसी के फंदे से लटक महिला सिपाही ने की आत्महत्या

यह भी पढ़ें: यूपी: नहीं थम रहा आत्महत्याओं का सिलसिला, एक और सिपाही ने लगाई फांसी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More