पहली बार चाय की डिलीवरी ड्रोन से…

0

आज नवाबों के शहर लखनऊ ने एक इतिहास रच दिया। ये इतिहास है दुनिया में पहली बार उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चाय की डिलीवरी ड्रोन से की गई। इस ड्रोन को कानपुर आईआईटी के छात्र विक्रम ने डेवलप किया है। विक्रम उत्तर प्रदेश सरकार के अलावा उतराखंड और तेलंगाना सरकार के लिए भी काम करते हैं। विक्रम ने इस ड्रोन पर 2015 से ही काम करना शुरु कर दिया था।

विक्रम ने इस ड्रोन का सफल परीक्षण किया है

वे अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों के लिए ड्रोन्स बनाते हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ में ऑनलाइन फूड सप्लाई करने वाले एक स्टार्टअप के लिए उन्होंने ये ड्रोन डवलप किया है। ऑनलाइन काका नाम के स्टार्टअप के लिए विक्रम ने इस ड्रोन का सफल परीक्षण किया है। डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद लखनऊ के आसमान में शायद ड्रोन से खाने की सप्लाई होती दिखाई दे।

Also Read :  झाड़ू से चमका रहीं स्वावलंबन की डगर

विक्रम की टीम में 8 लोग हैं। फिलहाल जो ड्रोन बनाया गया है वो 2 किलो सामान लेकर 10 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है। उन्होंने कहा कि 2020 तक ड्रोन इंडस्ट्री बिलियन डॉलर से भी अधिक की हो जाएगी। ऑनलाइन काका के प्रतिनिधि ने बताया कि लखनऊ शहर में उनका टर्नओवर 50 मिलियन का है। 100 से 150 रेस्टोरेंट्स का खाना लोगों तक पहुंचाने का काम उनकी कंपनी संभाल रही है।

ड्रोन उड़ता हुआ आया और चाय का डिब्बा गिरा कर चला गया

उनके पास करीब 150 लोग डिलीवरी का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन दिनों लखनऊ में काफी जाम रहने लगा है जिससे निपटने के लिए वो ड्रोन्स का इस्तेमाल करने का सोच रहे हैं। इन लोगों ने इसका प्रदर्शन भी करके दिखाया। ड्रोन उड़ता हुआ आया और चाय का डिब्बा गिरा कर चला गया। ग्राहक को गर्मागरम चाय पीने के लिए मिली। उम्मीद है कि आने वाले वक्त में लखनऊ में ड्रोन खाना और अन्य सामान डिलीवर करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More