आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रों को काले कपड़े पहनने पर रोक, जानिए इस फरमान की वजह
दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज शुक्रवार को शताब्दी समारोह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिधि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी ने नए तीन भवनों की आधारशिला रखी है। वहीं, इससे पूर्व दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए एक अनाउंसमेंट जारी की गई है। इस नोटिस में डीयू के सभी छात्रों को काले कपड़े पहनकर नहीं आने के लिए कहा गया है। दरअसल, पीएम मोदी के अनुरोध पर दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सभी छात्रों का आना अनिवार्य कर दिया। जिसके बाद पीएम मोदी की सुरक्षा और माहोल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए छात्रों को काले कपड़ने पहनने से मना किया गया है।
काले कपड़े न पहनने का फरमान
बता दें, दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज छात्रों को काले कपड़े पहनने पर रोक लगा दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि आज पीएम मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में शामिल हुए हैं। इसके साथ ही छात्रों को एक दिन पहले यूनिवर्सिटी की ओर से नोटिस भी जारी की गई थी। इस नोटिस में कहा गया है कि विश्वविद्यालय अधिकारियों ने छात्रों के लिए उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। साथ ही छात्रों को काले कपड़े न पहनने के दिशानिर्देश जारी किए हैं। नोटिस में यह भी कहा गया है कि छात्र अपनी आईडी कार्ड के साथ ही यूनिवर्सिटी में प्रवेश लें।
यूनिवर्सिटी की दीवारों में लगी नोटिस
दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की ओर से जारी इस फरमान की कई कॉपियां यूनिवर्सिटी की दीवारों पर चस्पा की गई हैं। इसके अलावा नोटिस बोर्ड पर इस नोटिस को लगाया गया है। साथ ही इस निर्देश को एक दिन पहले ही छात्रों को एसएमएस द्वारा भी प्रेषित किया गया है।
आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए निर्देश
- आज छात्रों की पूर्ण उस्थिति अनिवार्य
- आईडी कार्ड साथ लेकर आएं सभी छात्र
- समारोह में छात्र काले कपड़े ना पहनें
- कार्यक्रम में शांति व्यवस्था पर रखें ख्याल
पूछने पर अधिकारियों ने किया इनकार
इस संबंध में हिंदू कॉलेज टीआर प्रभारी मेनू श्रीवास्तव ने सात बिंदुओं के साथ यह नोटिस जारी की थी। नोटिस में उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्रों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अवश्य शामिल होना चाहिए। उपस्थित लोगों को अतिरिक्त पांच दिनों की उपस्थिति दी जाएगी। हालांकि जब इस मामले में कॉलेज अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे कोई नोटिस जारी नहीं कर सकते। इस बीच पता चला है कि पेरियार यूनिवर्सिटी ने इस महीने की 24 तारीख को उस बैठक में काले कपड़े न पहनने और सेलफोन न लाने का आदेश जारी किया है।
Also Read : BHU में 307 शैक्षणिक पदों पर भर्ती, 31 जुलाई से पहले करें आवेदन