BHU में 307 शैक्षणिक पदों पर भर्ती, 31 जुलाई से पहले करें आवेदन

0

उत्तर प्रदेश की बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) ने खाली पड़े शैक्षणिक पदों को भरने का एलान  किया है। विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 307 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। बुधवार को बीएचयू ने शैक्षिणिक पदों के अंतर्गत विभिन्न संस्थानों, संकायों व महाविद्यालय में रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीएचयू में इन रिक्त शैक्षणिक पदों के लिए चयन प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है।

बीएचयू में 307 पदों पर भर्ती

बता दें, रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया काशी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bhu.ac.in  पर उपलब्ध है। बीचएयू की वैबसाइट पर विस्तृत विज्ञापन के अनुसार, अनारक्षित, इडब्ल्य़ूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के तहत आवेदन मांगा गया है। रिक्त पदों में प्रोफेसर के 85 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 144 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 78 पद दिए गए हैं।

आवेदन की तिथि

काशी विश्वविद्यालय (बीएचयू) में इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है। नोटिफिकेश के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। अभ्यर्थी 31 जुलाई शाम 5 बजे तक अपने आवेदन भेज सकते हैं। यानी 31 जुलाई की शाम 5 बजे तक सभी पदों के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा।

आवेदन शुल्क 1000 रुपये

यूनिवर्सिटी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से 1000 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। ये भुगतान शुल्क सभी श्रेणियों के समान रूप  से लागू होगा। इसमें अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के आवेदकों को भी 1000 रुपये का ही शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों, महिलाओं और ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

आवेदन की पात्रता

बनारस हिंदू विश्वविद्याल में इन पदों के लिए मांगे गए आवेदन की पात्रता, मानदंड और आवश्यक योग्यताओं के संबंध में जानकारी बीएचयू की वेबसाइट पर दी गई है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को विश्वविद्याल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध पूर्ण अधिसूचना की जांच करने की सलाह दी जाती है।

 

Also Read : आज दिल्ली यूनिवर्सिटी को मिलेंगे 3 नए भवन, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More