Sugar कंट्रोल करने के लिए पियें ये दूध…
Sugar कंट्रोल करना सबसे बड़ा टास्क होता है. इस बीमारी में रक्त में शुगर लेवल बढ़ जाता है और लीवर से इंसुलिन हार्मोन निकलना बंद अथवा कम हो जाता है. इसके चलते कई अन्य बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. इससे बचाव के लिए Sugar के मरीजों को अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इसके लिए सही दिनचर्या का पालन, उचित खानपान और रोजाना वर्कआउट करें. साथ ही मीठे चीजों से परहेज करें और नियमित रूप से शुगर की जांच करनी चाहिए. इन नियमों का पालन करने से शुगर कंट्रोल में रहता है. अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं और शुगर कंट्रोल करना चाहते हैं, तो रोजाना दालचीनी वाला दूध जरूर पिएं. कई शोधों में साबित हो चुका है कि दालचीनी वाला दूध शुगर कंट्रोल करने में कारगर है. आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं.
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के 7 सालों में पेट्रोल 22 रुपये हुआ महंगा
Sugar कंट्रोल करने के लिए दालचीनी का सेवन करें
नवरत्न मसलों के गूठ में दालचीनी भी अहम् भूमिका निभाता है. ऐसे में दालचीनी खाने का स्वाद बढ़ाने में बहुत काम आता है. इसमें एंटी ऑक्सिडेंट्स और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं, जो डायबिटीज में सहायक सिद्ध होते हैं. विशेषज्ञ टाइप 2 डायबिटीज और इंसुलिन रेसिस्टेंस में इसका सेवन करने की सलाह देते हैं. इसके लिए एक लीटर पानी में तीन चम्मच दालचीनी पाउडर को 20 मिनट तक उबालकर दालचीनी वाला पानी का दिनभर सेवन करें. इससे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है. साथ ही दालचीनी वाली चाय का भी सेवन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, दालचीनी वाला दूध का भी सेवन कर सकते हैं.
कंट्रोल करने के लिए दूध पिएं
जर्नल ऑफ डेयरी साइंस में प्रकाशित एक शोध के अनुसार, सुबह के नाश्ते में दूध पीने से ब्लड शुगर दिनभर कम अथवा नियंत्रित रहती है. यह कार्बोहाइड्रेट्स की पाचन क्रिया को धीरे करने में सफल होता है, जिससे दिनभर ब्लड शुगर नियंत्रित रहती है. इसके लिए डायबिटीज के मरीजों को रोजाना सुबह में नाश्ते के समय दालचीनी वाला दूध का सेवन जरूर करना चाहिए.
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन का डोज लेने के बाद हुई पत्रकार की मौत ?
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]