Thunderstorm : तेज हवा संग पड़ेंगे ओले, मौसम विभाग की चेतावनी

मार्च में भी मौसम का मिजाज जुदा

0

पिछले दिनों फिर से मौसम में बदलाव आया है। पहले एक दिन रात में और शुक्रवार को Thunderstorm के साथ सुबह से ही बारिश हो रही है। फिलहाल मौसम अभी बिगड़ा रहेगा।

मार्च में भी मौसम का मिजाज जुदा

मार्च खत्म होने को आया है, लेकिन अभी भी मौसम का मिजाज जुदा है। बीच में पारे में थोड़ी बढ़ोतरी हुई थी मगर पिछले कुछ दिनों से फिर बादल छाए हुए हैं और कई जगह बारिश से तापमान में गिरावट होती नजर आ रही है। कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से तेज हवाएं चल रही है, एक रात बारिश भी हुई। हालांकि, फिर धूप निकलने से मौसम में थोड़ी गर्मी बढ़ी, लेकिन अब फिर शुक्रवार को कई इलाकों में Thunderstorm व बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है।

यह भी पढ़ें : …तो जल्द ‘कोरोना मुक्त’ होगी काशी, पूरी है तैयारी !

अब भी कई दिन मौसम खराब रहने की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग(India Meteorological Department) ने आने वाले पांच दिनों के लिए कई जगहों पर चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, अभी भी कई दिन Thunderstorm के चलते मौसम खराब रहने की संभावना है।
IMD ने जारी की पांच दिनों की बुलेटिन

IMD ने पांच दिनों का बुलेटिन जारी करते हुए जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ कुछ स्थानों पर गरज और तेज़ हवा (30- 40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ बारिश होने की संभावना लगाई है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा और विदर्भ में भी चेतावनी जारी की गई है, यहां ओलावृष्टि होने का भी अनुमान लगाया गया है।

यह भी पढ़ें : मंडियों में दिख रही है मनमानी तो दुकानों पर दिख रही है ‘सोशल डिस्टेंसिंग’

यूपी में मौसम बिगड़ेगा

उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम, असम, मेघालय, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के अलग-अलग स्थानों पर बिजली कड़कने, ओलावृष्टि और Thunderstorm (30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति) के साथ आंधी भी दस्तक देगी, जिससे मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।

उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश

मौसम में एक बार फिर बदलाव हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी में शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। वहीं, राज्य के कई जिलों में बारिश सुबह से ही चल रही है। अचानक मौसम के बदले मिजाज से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है। मौसम में बदलाव के संकेत गुरुवार शाम से ही मिल गए थे। आसमान में बादलों का डेरा जमने लगा था। रात में हवाओं की रफ्तार भी तेज हो गई थी।

मौसम बिगड़ने के कारण लोगों को घर के अंदर रखने में मदद

आपको यहां बता दें कि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है, इस कारण भारत में भी लॉकडाउन किया है। अच्छी बात यह है कि मौसम बिगड़ने के कारण पुलिस प्रशासन को कर्फ्यू के दौरान लोगों को घर के अंदर रखने में मदद मिलेगी।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More