बड़ा हादसा: लॉकडाउन में निगरानी के लिए जा रहे पुलिसकर्मियों की नाव नदी में पलटी, दारोगा व सिपाही डूबे
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के किशुनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि संगाोलीपुर मड़ैयन घाट पर एसआई रामजीत एवं सिपाही शशिकांत नाव चालक समेत यमुना नदी में डूब गए हैं।
यह भी पढ़ें : सुपरकॉप को मिला प्रमोशन तो सोशल मीडिया पर लगा बधाई देने वालों का तांता
गोताखोर कर रहे तलाश
सूचना मिलते ही पुलिस टीम घाट पर पहुंच गई है और गोताखोरों ने सभी की तलाश शुरू कर दी है। बता दें, नाव सवार पुलिसकर्मी लॉकडाउन में निगरानी के लिए नाव से बांदा की छोर पर जा रहे थे। डूबने वाले पुलिसकर्मियों के नाम बताए जा रहे हैं जिसमें उपनिरीक्षक रामजीत 50 वर्ष, 1 कॉन्स्टेबल शशीकान्त 26 वर्ष, 1 बिहारी मजदूर शामिल है।
मौके पर बुलाई गयी पीएसी
किशनपुर थाने में तैनात जौनपुर निवासी दारोगा रामजीत यादव, कासमाबाद गाजीपुर निवासी सिपाही शशिकांत व संगोलीपुर मड़ैयन निवासी नाविक रवि के साथ नाव में सवार होकर यमुना घाट से लॉकडाउन की निगरानी करने बांदा सीमा में जा रहे थे।
यमुना नदी में तेज बहाव होने की वजह से नाव पलट गई। नाव पलटते देखकर घाट पर खड़े लोगों में अफरा तफरी मच गई। घाट किनारे पर मौजूद सिपाही ने वायरलेस सेट से अफसरों को सूचना दी। दारोगा, सिपाही व नाविक का पता लगाने के लिए पुलिस ने यमुना नदी में तीन जाल डलवाए है। पुलिस के साथ पीएसी के गोताखाेरों को बुलाया गया है।
बड़ा हादसा: लॉकडाउन में निगरानी के लिए जा रहे पुलिसकर्मियों की नाव नदी में पलटी, दारोगा व सिपाही डूबे @fatehpurpolice @Uppolice pic.twitter.com/DbAuUBqEpS
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) April 26, 2020
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]