जम्मू- कश्मीर बर्बाद करने के लिए तीन खानदान जिम्मेदारः पीएम

PDP, NC और कांग्रेस को लेकर हमला बोला

0

श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है. जम्मू में पहले चरण की वोटिंग के बाद अब वह पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. आज पीएम मोदी ने श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित किया और पहले चरण के मतदान को लेकर खुशी जाहिर की. इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान PDP, NC और कांग्रेस के परिवारवादी राजनीति को लेकर हमला बोला.

यहां के युवाओं को थमा दिया जाता था पत्थर

इतना ही नहीं जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बड़ा हमला बोला और कहा कि- जम्मू- कश्मीर बर्बाद करने के लिए तीन खानदान जिम्मेदार है. दिल्ली के लेकर जम्मू तक सभी लोग बौखलाए बैठे हैं. इन खानदानों को लगता है कि इन पर कैसे लोग सवाल उठा सकते हैं. हमेशा से इन लोगों ने जम्मू- कश्मीर के लोगों को डर और अराजकता दी है. अब यह जम्मू- कश्मीर किसी के शिकंजे में नहीं रहना वाला है. उन्होंने कहा कि पहले यहां के युवाओं को पत्थर थमा दिया जाता था.

कश्मीरियत को रौंदा गयाः मोदी

पीएम मोदी ने हमला बोलते हुए कहा कि इन तीनो खानदानों ने यहां की रियायत और कश्मीरियत को रौंदा है. यह लोग अपने खानदान के अलावा किसी और को आगे नहीं बढ़ना देना चाहते हैं. इन्होंने DDC और BDC चुनाव रोका. इनको लगता है कि इससे नए लोग सियासत में उभरेंगे.

ALSO READ : भाजपाइयों संग सिख समुदाय का प्रदर्शन, लात घूसों से पीटा राहुल गांधी का पुतला

इन लोगों ने बच्चों का भविष्य बर्बाद किया

पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों ने अपने फायदे के लिए हमारे बच्चों का भविष्य बर्बाद किया. जम्मू-कश्मीर को आतंक और आतंकवाद से मुक्त कराना है. जम्मू-कश्मीर के खिलाफ साजिश करने वाली हर ताकत को हराना है. यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराना, ये मोदी का इरादा है, मोदी का वादा है. मैं इन 3 परिवारों के हाथों हमारी एक और पीढ़ी बर्बाद नहीं होने दूंगा. इसलिए मैं यहां शांति बहाल करने के लिए ईमानदारी से काम कर रहा हूं.

ALSO READ: कौन माफिया दिखता है… अखिलेश ने सीएम योगी पर बोला हमला

8 अक्टूबर को आएंगे जम्मू चुनाव के नतीजे

पहले चरण के चुनाव के तहत जम्मू-कश्मीर में हुए मतदान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस ‘बंपर मतदान’ ने पत्थरबाजी और दहशतगर्दी की हमदर्द पार्टियों को खारिज कर दिया है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को हुआ था, जबकि अन्य दो चरण 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More