दिल्ली के एक एसीपी के वायरल वीडियो के बाद हजारों छात्रों ने किया पलायन

0

ज्ञात हुआ है कि दिल्ली के एक एसीपी के वायरल वीडियो के बाद मुखर्जी नगर के हजारों छात्रों ने पीजी रूम खाली कर घर चले गये हैं।

इस बाबत वीडियो को एक न्यूज एजेंसी से जारी किया है।

लेकिन पुलिस ने वीडियो और मैसेज को फ़र्ज़ी करार दिया है। दिल्ली के मुखर्जी नगर में रह रहे देश के कोने-कोने के छात्र दो जनवरी तक के लिए अपने घरों की तरफ रवाना हो रहे हैं। सिविल सर्विस और अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों का कहना है कि पुलिस ने उनसे कहा है कि दिल्ली का माहौल ठीक नहीं है, दो जनवरी तक के लिए घर चले जाओ।

दिल्ली पुलिस वीडियो-मैसेज से बेहाल

दो-तीन दिन से दिल्ली पुलिस अपने ही एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो-मैसेज से बेहाल है। इस वायरल मैसेज का प्रतिकूल असर इस कदर हुआ कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में रहने वाले हजारों छात्र-छात्राएं अपने पीजी रूम खाली करके चले गए। व्हाट्सएप सहित तमाम अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मस पर वायरल वीडियो मैसेज में एसीपी मॉडल टाउन अजय कुमार ब-वर्दी भाषण देते दिखाई-सुनाई पड़ रहे हैं।

एसीपी के मुताबिक ऊपर से नीचे आने में ही मुकदमा दर्ज हो जाएगा

वीडियो को लेकर चर्चा में आए एसीपी के पीछे और बराबर में उनके कुछ मातहत हवलदार सिपाही भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। एसीपी के भाषण के मुताबिक, ऊपर से नीचे आने में ही मुकदमा दर्ज हो जाएगा। समझ में आ रहा है पब्लिक न्यू सेंस का मुकदमा दर्ज हो जाएगा। अब सुनो काम की बात 24 तारीख से हम लोग डायरेक्शन्स दे रहे हैं सारे पीजी वालों को, थाने वालों को, रेस्टोरेंट वालों को, लाइब्रेरी वालों को, कोचिंग वालों को। 24 की शाम से सभी लोगों को।

सब लोग अपने टिकट करा लो

सब के सब बंद हो जाएंगे। सोशल मीडिया में वायरल और आईएएनएस के पास मौजूद इस कथित वीडियो के चलते सुर्खियों में आए एसीपी आगे बोलते सुनाई दे रहे हैं- सब लोग अपने टिकट करा लो। अपने घर चले जाओ। पूरा 2 तारीख (2 जनवरी) तक। 2 को वापस आइए। आपका विंटर ब्रेक समझ लो इसे। लॉ एंड ऑर्डर सिचुएशन जो है वो काफी नाजुक हो रखी है। कोई भी अगर गैदरिंग (भीड़) धारा लगी हुई है 144 पूरी दिल्ली में।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More