भारतीय टीम न्र टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम इस तीन मैचों की सीरीज में अब 2-0 से आगे हो गई है। रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही टीम इंडिया ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है। वहीं रोहित की कप्तानी में एक ऐसा खिलाड़ी भी दम दिखा रहा है जो कई सालों से टीम से बाहर था।
रोहित शर्मा ने दिया मौका:
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट के बाद अब एक बार फिर से सीमित ओवर क्रिकेट में भी अपने बेहतरीन गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। पिछले चार सालों से टी20 टीम से बाहर चल रहे रविचंद्रन अश्विन ने धमाकेदार वापसी की है। पहले मैच की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 5.75 की औसत से 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वही दूसरे टी20 में 4 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 1 विकेट लिया।
पिछले 5 मैचों में लिए 9 विकेट:
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सबसे बड़े मैच विनर रविचंद्रन अश्विन ने 9 जुलाई 2017 के बाद इस साल पहली बार टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। उन्होंने पिछले 5 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 9 विकेट हासिल कर यह साबित किया है कि वो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए अब भी पूरी तरह से प्रभावी हैं।
यह भी पढ़ें: Video: द्रविड़ के पीछे बैठे रोहित शर्मा ने मारा सिराज को थप्पड़, जानें क्या है वजह
यह भी पढ़ें: ICC ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, एक भी भारतीय को नहीं दी जगह, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बनाया कप्तान
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)