ये महल नहीं दुनिया का है सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, एकसाथ खड़ी होती हैं 44 ट्रेनें

0

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्‍टेशन कहां पर स्थित है? ये रेलवे स्‍टेशन भारत में नहीं बल्कि किसी और देश में है। इस रेलवे स्‍टेशन की खासियत यह है कि यह बिल्कुल महल जैसा दिखता है। इस रेलवे स्‍टेशन में इतने प्लेटफॉर्म हैं कि एकसाथ 44 ट्रेनें खड़ी हो जाती हैं। इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर अगर ट्रेन पकड़नी हो तो ट्रेन छूटना पक्का है। आईए जानते हैं कि दुनिया का ये बड़ा रेलवे स्‍टेशन कहां पर हैं।

देश में जब भी सबसे बड़े रेलवे स्‍टेशन की बात आती है तो लोग दिल्ली और मुंबई की तरफ देखने लगते हैं। लेकिन देश का सबसे बड़ा रेलवे स्‍टेशन कर्नाटक राज्‍य का हुबली जंक्‍शन है। यहां इतने प्‍लेटफॉर्म हैं कि एकसाथ कई ट्रेनें खड़ी हो सकती हैं। ऐसा ही प्लेटफॉर्म पश्चिम बंगाल का हावड़ा जंक्‍शन भी है। इसमें 26 प्‍लेटफॉर्म हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर बना हुआ है।

न्यूयॉर्क में है सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

वहीं दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्‍टेशन अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित है। खास बात है कि इस रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म भी मौजूद हैं। यानी यह स्टेशन अपनी 2 खूबियों के कारण मशहूर है। अमेरिका में स्थित इस स्टेशन का निर्माण साल 1903 से 1913 के बीच किया गया था। इस रेलवे स्टेशन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल है रेलवे स्टेशन का नाम

दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन का नाम ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल है। यह अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में स्थित है। इसका निर्माण उस दौर में हुआ, जब भारी भरकम मशीनें नहीं हुआ करती थीं। इस सबसे बड़े रेलवे स्टेशन को बनाने में दो साल से भी ज्यादा का वक्त लग गया था।

रेलवे स्टेशन पर हैं 44 प्लेटफॉर्म

आपको जानकर हैरानी होगी कि न्यूयॉर्क के इस रेलवे स्टेशन पर कुल 44 प्लेटफॉर्म हैं। यानी कुल 44 ट्रेनें एक साथ यहां खड़ी हो सकती हैं। इस स्टेशन पर रोजाना औसतन 660 मेट्रो नॉर्थ ट्रेन्स गुजरती हैं और 1,25,000 यात्री सफर करते हैं। इस रेलवे टर्मिनल में दो अंडरग्राउंड लेवल्स हैं। यहां 41 ट्रैक्स ऊपरी लेवल पर और 26 ट्रैक्स निचले लेवल पर हैं। यह स्टेशन 48 एकड़ जमीन पर बना हुआ है।

हर साल खोती हैं 19 हजार चीजें

यहां एक सीक्रेट प्लेटफॉर्म भी है जो स्टेशन के ठीक बगल में बने वॉल्डोर्फ एस्टोरिया होटल के ठीक नीचे है। प्रेसिडेंट फ्रैंकलिन रूसवेल्ट होटल से सीधे इस खूफिया प्लेटफॉर्म पर व्हीलचेयर के सहारे उतरे थे जिससे वो जनता और मीडिया का सामना करने से बच सकें। हर साल स्टेशन से करीब 19 हजार चीजें खो जाती हैं और उनमें से करीब 60 फीसदी को प्रशासन द्वारा लौटा दिया जाता है। कई हॉलीवुड फिल्मों में इस खूबसूरत रेलवे स्टेशन को दिखाया जा चुका है। क्योंकि यहां अक्सर फिल्मों की शूटिंग होती है।

 

Also Read : गदर 2 के ट्रेलर लांच पर सनी देओल ने पाक-भारत के रिश्ते पर किया खुलासा, ‘जनता नहीं चाहती झगड़ा’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More