3 साल से चीन की कालकोठरी में बंद है ये महिला पत्रकार, बच्ची की आती है याद…
आस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार चेंग लेई तीन साल पहले रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई थी। तीन साल बदा सामने आया है कि लेई चीन की काल कोठरी में कैद हैं। चीन ने महिला पत्रकार चेंग लेई को जासूसी के लिए जेल में डाल रखा है। चीन की जेल में जहां चेंग लेई को बंद किया गया है, वहां केवल खिड़की से सूर्य की किरणें दिखाई देती हैं। एक साल में केवल 10 घंटे के लिए लेई को धूप में खड़े होने की इजाजत दी जाती है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पत्रकार चेंग लेई ने अपने देश आस्ट्रेलिया में सहयोगी के लिए पत्र लिखा। इस पत्र को लेई के सहयोगी निक कॉयले ने शेयर किया है।
चीनी जेल में बंद लेई ने लिखा पत्र
चीन की जेल से चेंग लेई ने अपने पार्टनर निक कोले को पत्र लिखकर अपनी हालत की जानकारी दी है। पत्र में चेंग लेई ने लिखा, ‘मेरी कोठरी में सूरज की रोशनी सिर्फ खिड़की से आती है लेकिन एक साल में सिर्फ 10 घंटे ही मैं धूप में खड़ी हो सकती हूं। चेंग लेई ने लिखा कि बीते तीन सालों से उन्होंने एक पेड़, झाड़ियां या समुद्र तट नहीं देखे हैं।’
10 साल की उम्र मे गई थी आस्ट्रेलिया
पत्रकार चेंग लेई अब 48 साल की हो चुकी हैं। चेंग लेई चीन में जासूसी के जुर्म में दोषी ठहराई गईं थी। चेंग लेई जब 10 साल की थीं तब अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया चली गई थीं। फिर चेंग लेई आस्ट्रेलिया की हो गई और अपने देश आस्ट्रेलिया से प्यार करने लगी। चेंग लई सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के साथ काम करती थी। वह चीन के सरकारी प्रसारक में काम करने के लिए ही चीन लौटी थीं। इस दौरान कुछ साल बाद चेंग लेई को चीन ने जासूसी के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया।
बच्ची से मिलना चाहती है लेई
गिरफ्तारी के तीन साल होने पर पत्रकार चेंग लेई ने अपने देश ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना प्यार जाहिर किया है। बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान उन्हें पिछले साल राष्ट्रीय सुरक्षा के आरोपों में दोषी पाया गया था। हालांकि उन्हें अभी सज़ा नहीं सुनाई गई है। चेंग लेई ने कहा कि उन्हें अपनी बच्ची की याद आती है। ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग ने कहा कि चेंग लेई का आस्ट्रेलिया के प्रति प्रेम साफ दिखाई देता है। इसलिए राष्ट्र लेई और उनके परिवार का समर्थन करना जारी रखेगा। देश लगातार प्रयास कर रहा है कि लेई जल्द अपने परिवार और बच्ची से मिलें।
Also Read : सपा-कांग्रेस पर ये क्या बोल गए सीएम योगी, ‘इन्हें पसंद है बूचड़खाना…’