42वां जन्मदिन मना रहीं इस एक्ट्रेस को स्टूडियो में RJ से हुआ था प्यार… मंदिर में की थी सीक्रेट शादी
साल 2006 में आई फिल्म विवाह सभी को याद होगी। उस समय इस फिल्म ने हर घर में अपनी एक जगह बना ली थी। इस फिल्म में अभिनेत्री अमृता राव ने पूनम का किरदार निभाया था। जिसके बाद अमृता राव हर घर में पूनम के नाम से ही जानी जाने लगी थी। आज भी अमृता राव का नाम आते ही लोग विवाह की शर्मीली पूनम को याद करने लगते हैं। आज 7 जून को पूनम अका अमृता राव अपना 42वां बर्थडे मना रही हैं। इस मौके पर हम आपको अमृता राव की शादी की मिस्ट्री के बारे में बताने जा रहे हैं। अमृता राव ने किसी बड़े बिजनेस या फेमस एक्टर को न चुनकर एक RJ को अपना जीवन साथी बना लिया था। अमृता राव जब रेडियो सिटी पर इंटरव्यू देने गई थी, तो वहीं पर उन्हें RJ से प्यार हो गया था…
रेडियो स्टूडियों में RJ से हो गया था प्यार…
आज 7 जून को अभिनेत्री अमृता राव अपना जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेत्री अब 42 साल की हो चुकी हैं। अभिनेत्री ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने जल्दी ही फल्मों को अलविदा कह दिया था। अमृता राव ने उद्योग में कुछ उल्लेखनीय काम किया है और एक कलाकार के रूप में अपनी योग्यता साबित की है। साल 2014 में अमृता राव ने गुपचुप शादी कर फैंस को चौका दिया था। दरअसल, अमृता राव एक रेडियो पर इंटरव्यू देने गई थीं। स्टू़डियो में ही उन्हें इंटरव्यू लेने वाले RJ अनमोल से प्यार हो गया था। फिर दोनों ने बिना किसी अनाउंसमेंट के ही इस्कॉन मंदिर में शादी कर ली थी।
3000 हजार का पहना था शादी का जोड़ा
शादी के बाद अमृता राव की शादी की खूब चर्चा हुई। क्योंकि इन दोनों की शादी में कपड़ों और विवाह स्थल में कुल खर्च केवल 13000 रुपये ही आए थे, जो आजकल की एक्ट्रेस की शादी में एक्ट्रेस की ड्रेस के बराबर भी नही है। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस अमृता राव ने किया है।
हाल ही में ‘कपल ऑफ थिंग्स’ नामक पुस्तक का सह-लेखन किया है, जिसे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने लॉन्च किया था। इस पुस्तक में अमृता ने अपने बारे में बहुत सी बातों का खुलासा किया है। इस जोड़े ने जिस किताब का विमोचन किया, उसमें उन्होंने अपनी शादी के हर विवरण का उल्लेख किया। किताब में अमृता ने कहा है कि उन्होंने अपनी शादी में कुल 1.50 लाख रुपये खर्च किए, जिसमें स्थल लागत, शादी के कपड़े, यात्रा और अन्य खर्च शामिल थे। दरअसल, सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि एक्ट्रेस ने अपनी शादी के जोड़े पर सिर्फ 3000 रुपये खर्च किए थे। जबकि विवाह स्थल ने उनसे केवल 11,000 रुपये लिए थे। इन दोनों ने पुणे के कटराज में इस्कॉन मंदिर में शादी की थी।
‘विवाह’ के बाद अमृता को मिल रहें थे शादी के प्रपोजल
बता दें, राजश्री प्रोडक्शंस के साथ हाल ही में एक साक्षात्कार में अमृता राव ने विवाह के रिलीज़ होने के बाद के समय को याद किया। अमृता राव ने खुलासा किया कि फिल्म विवाह के बाद उन्हें कई प्रस्ताव मिलें। उन्होंने आगे कहा कि उस समय स्मार्टफोन का चलन कम था, इसलिए उन्हें ज्यादातर कनाडा और अमेरिका के लड़कों से पत्र मिलते थे। वे सभी लड़के उनसे शादी करने का प्रपोजल देते थे, जिसके लिए वे सभी उन्हें अपने घर, अपनी मां और अपनी कारों की तस्वीरें भेजते थे।
एक्ट्रेस ने कहा, “जब विवाह रिलीज हुई तो मुझे शादी के ऑफर मिलने लगे। उस समय स्मार्ट फोन नहीं होते थे, इसलिए मुझे ये खत ज्यादातर कनाडा और अमेरिका के लोगों से मिलते थे।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “वे मुझे अपने घर, अपनी मां और अपनी कारों की तस्वीरें भेजा करते थे। तब मुझे इन बातों पर हंसी आती थी, लेकिन अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे उस एक किरदार की ताकत का एहसास होता है, जिसकी वजह से लड़के मुझसे बस शादी करना चाहते थे। ये कमाल का अनुभव था।”
करियर के लिए की थी गुपचुप शादी
अभिनेत्री अमृता राव और RJ अनमोल ने 2014 में गुपचुप तरीके से इस्कॉन मंदिर में ही शादी कर ली थी। शादी को लेकर कई सालों तक किसी को भी नहीं बताया था। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि अभिनेत्री का करियर प्रभावित न हो। क्योंकि उस समय अमृता राव का करियर अच्छा चल रहा था। एक्ट्रेस ने फिल्म विवाह से पहले और बाद में कई फिल्में की, लेकिन अच्छी कमाई नहीं कर पाईं। फिर काफी स्ट्रगल को देखते हुए एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और बिजनेस की ओर बढ़ गई।
RJ की मां ने कहा था ‘पूनम’ जैसी बहू लाना…
एक इंटरव्यू में अमृता राव ने अपनी शादी से जुड़े सवाल पर बात करते हुए एक किस्सा शेयर किया था। दरअसल, जब उनकी शादी नही हुई थी, तो RJ अनमोल की मां ने फिल्म विवाह की पूनम जैसी ही बहू लाने की बात कही थी।
अनमोल और उनकी मां ने साथ में ही फिल्म विवाह देखी थी, और उनकी मां को पूनम बहुत पसंद आ गई थी। इतना कि जब अनमोल मुंबई जा रहे थे तो उनकी मां ने कह दिया था कि किसी लड़की को पसंद न कर लेना, मुझे पूनम जैसी ही बहू चाहिए। तब शायद अनमोल को भी नही पता रहा होगा कि विवाह की पूनम ही उनकी जीवन संगिनी बनेंगी।
अमृता राव ने 2020 में दिया पहले बेटे वीर को जन्म
विवाह ऐक्ट्रेस अमृता राव और RJ अनमोल ने शादी के बाद साल 2020 में अपने पहले बच्चे का वेलकम किया। दोनों ने बेटे का नाम वीर रखा। एक्ट्रेस ने बताया था कि उनको बच्चा होने में काफी कॉम्लीकेशन फेस करनी पड़ी थी। एक्ट्रेस ने तीन बार मिस्कैरिज का दर्द भी झेला है। बाद में हताश होकर इस जोड़े ने सेरोगेसी के जरिए पहला बच्चे को गोद में लिया।
फिल्मी करियर में अमृता को करना पड़ा स्ट्रगल
अमृता को शुरुआत में करियर बनाने के लिए खूब स्ट्रगल भी करना पड़ा, जिसका उन्हें फल भी मिला। एक्ट्रेस को कुछ ऐसी फिल्में ऑफर हुई, जिन्होंने अमृता को रातो-रात सुपरस्टार बना दिया। इनमें से एक फिल्म थी विवाह। विवाह में अमृता राव के साथ शाहिद कपूर ने लीड रोल निभाया था। साल 2006 में आई इस फिल्म ने बंपर कमाई की थी। वहीं, अमृता ने विवाह में पूनम नाम की सीधी-सादी अनाथ लड़की का किरदार निभाया था, जिसकी सादगी और भोलापन दर्शकों के दिल में उतर गई। अमृता राव ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया था कि भले ही उनकी फिल्म लोगों के सिर चढ़कर बोल रही थी, लेकिन क्रिटिक्स ने उनके बारे में कुछ अच्छा रिव्यू नहीं दिया था। अमृता ने बताया कि क्रिटिक्स का एक वर्ग उनके किरदार को पिछड़ा हुआ कह रहा था। हालांकि, फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने उन्हें हौसला दिया और कहा कि लोगों को फैसला करने दो कि तुम्हारा किरदार कैसे है, क्योंकि अंत में वही आपका भविष्य बनाते और बिगाड़ते हैं। जब फिल्म रिलीज हुई थी ये एक्ट्रेस के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।