दर्शनार्थी कृपया ध्यान दें… प्रयागराज से चलने वाली कई ट्रेनें हुई रद्द…

प्रयागराज: प्रयागराज के महाकुंभ में कल मौनी अमावस्या पर होने वाले दूसरे शाही स्नान पर अभी से लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है. मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर पड़ने वाले शाही स्नान के चलते बड़ी संख्या में लोग संगमनगरी पहुंच रहे हैं. ऐसे में प्रयागराज में अपार भीड़ होने की संभावना है. वहां काफी ज्यादा लोग नहीं पहुंचे, इसके लिए भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.

मेले में श्रद्धालुओं का रेला …

बता दें कि इस समय महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है. प्रयागराज जाने वाले सभी मार्ग भीड़ से पट गए हैं.मौनी अमावस्या पर पड़ने वाले स्नान के चलते भीड़ इतनी बढ़ गई है कि पैदल चलते वाले भी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. लोग अपने पैर भी पूरी तरह से नहीं फैला पा रहे हैं.त्रिवेणी मार्ग, काली मार्ग के साथ शास्त्री ब्रिज, नाग वासुकी रोड, झूंसी रोड सभी मार्गों पर लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी है जो संगम की ओर बढ़ रही है. दूसरी ओर हर तरह के हादसों को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं.

ALSO READ : America Income Tax: ट्रंप ने इनकम टैक्स खत्म करने का रखा प्रस्ताव

स्पेशल ट्रेनें चला रहा है रेलवे..

गौरतलब है कि रेलवे महाकुंभ के चलते कई दर्जन स्पेशल ट्रेने चला रहा है. वहीं प्रयागराज से होकर लम्बी दूरी जाने वाली ट्रेनों को अमृत स्नान के चलते कैंसिल कर दिया गया है. लंबी दूरी की ट्रेनों को कैंसिल करने का मकसद प्रयागराज में भीड़ के प्रवाह को रोकने का हो सकता है.

ALSO READ : भ्रष्टाचार की जननी है AAP… सीएम योगी ने केजरीवाल पर बोला हमला…

30 जनवरी को कई ट्रेनें कैंसिल…

गौरतलब है कि 30 जनवरी को कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है. इनमें नई दिल्ली से गया जाने वाली 12398 महाबोधि एक्सप्रेस, दिल्ली से कामाख्या जाने वाली 15657 ब्रह्मपुत्र मेल, बिहार के जोगबनी से आनंद विहार टर्मिनल आने वाली 12487 सीमांचल एक्सप्रेस, नई दिल्ली से पुरी जाने वाली 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, दिल्ली के आनंद विहार से भागलपुर जाने वाली 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस, पश्चिम बंगाल के हावड़ा से राजस्थान के बीकानेर जाने वाली 22307 हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस, झारखंड के मधुपुर से आनंद विहार आने वाली बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर एक्सप्रेस और पश्चिम बंगाल के आसनसोल से गुजरात के भावनगर जाने वाली 12965 पारसनाथ एक्सप्रेस शामिल हैं.