श्रीलंका दौरे पर जाएंगे ये क्रिकेट खिलाड़ी, आज होगा टीम का एलान

0

नई दिल्ली: ICC मेंस टी- 20 विश्वकप जीतने के बाद उत्साहित भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 4-1 से सीरीज जीतने के बाद स्वदेश वापस आ गई है. दूसरी ओर अब भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज के लिए आज BCCI टीम इंडिया का एलान करेगी. कहा जा रहा है कि ज़िम्बाब्वे दौरे में गई टीम इंडिया के कई खिलाडियों को इस बार मौका नहीं मिल सकता है. ज़िम्बाब्वे दौरे में दो खिलाडियों ने अपने अंतर्राष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत की है लेकिन इनको मौका मिलना मुश्किल है. वहीं ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी ऋतुराज की छुट्टी हो सकती है.

श्रीलंका दौरे में 3 टी- 20 और वनडे खेलेगी टीम इंडिया..

बता दें कि अगले हफ्ते श्रीलंका के लिए रवाना हो रही टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 और तीन एकदिवसीय मुकाबले खेलेगी. यह भी कहा जा रहा है कि दोनों फॉर्मेट के लिए अलग अलग टीम चुनी जा सकती है जबकि कप्तान में अलग- अलग हो सकते हैं. वहीं जानकारी मिल रही है कि टी- 20 की कमान हार्दिक और वनडे की कमान केएल राहुल को मिल सकती है.

ज़िम्बाब्वे दौरे पर 5 खिलाडियों ने किया डेब्यू…

बता दें कि टी- 20 विश्वकप जीतने के बाद BCCI ने ज़िम्बाब्वे दौरे पर युवा टीम भेजी थी. इस दौरान 5 युवाओं को अपना करियर शुरू करने का मौका मिला. इन खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, रियान पराग, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और तुषार देशपांडे शामिल हैं.

सूर्य की हो सकती है वापसी..

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक ऋतुराज गायकवाड़ को भी श्रीलंका दौरे पर टीम में जगह नहीं मिल सकती. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में रखा जा सकता है. चयन समिति शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर देख रही है. अभिषेक शर्मा को तीसरे ओपनर के तौर पर मौका मिल सकता है और प्लेइंग इलेवन में उन्हें तीसरे नंबर पर भी रखा जा सकता है, ताकि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव और मिले. सूर्या चौथे नंबर पर ही खेलते हैं.

वाराणसी में गंगा घाटों का टूटा संपर्क, छोटी नावों के संचालन पर रोक

यह खिलाड़ी कर सकते हैं वापसी…

बता दें कि श्रीलंका दौरे से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है. ये दोनों खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. इनके अलावा जो खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गए उनमें सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत की टीम में वापसी होती दिख सकती हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More