नई दिल्ली: दिल्ली- एनसीआर ( Delhi-NCR ) में भले ही ठंड का असर कम हो गया हो लेकिन अभी सर्दी ख़त्म नहीं हुई है. IMD के अनुसार एक बार ठंड फिर से वापसी कर सकती है. मौसम विभाग ने बुधवार को नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना जारी की है. विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते बारिश हो सकती है.
Delhi-NCR बारिश का अलर्ट…
मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी में तापमान सामान्य के ऊपर पहुंच गया है. इसके चलते लोगों को दोपहर में गर्मी का सामना करना पड़ रहा है जबकि, अब वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है जिससे 19 और 20 फरवरी को बारिश की संभावना बन रही है. इस दौरान दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बदल छाए रहेंगे.
कल हो सकती है हल्की बारिश…
बता दें कि, मौसम विभाग के अनुसार कल दिल्ली में सुबह के वक्त हल्की बारिश हो सकती है वहीं 19 और 20 फरवरी को दिल्ली में बारिश के साथ हल्के बदल छाए रहेंगे. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखण्ड में देखने को मिल सकता है.
ALSO READ : Illegal Immigrants: एक्शन में ट्रंप, अमेरिका से 332 अवैध प्रवासियों को भेजा भारत
तापमान सामान्य से अधिक…
बता दें कि, फरवरी में तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक यानि 28.4 डिग्री दर्ज किया गया है. विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है. 20 फरवरी को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रह सकता है.
ALSO READ : भारतीय चुनावों के लिए अमेरिकी फंडिंग पर रोक
इन राज्य में बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 17 से 22 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख,उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. साथ ही 19 और 20 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, 18 और 19 को राजस्थान, 20 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 19 फरवरी को पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस वृद्धि की संभावना है.