आस्ट्रेलिया में पीएम मोदी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ मिलने पर मचा शोर, जानिए SQUAD रद्द होने पर भी क्यों सिडनी पहुंचे पीएम मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत के ही नही, विश्व में भी लोकप्रिय हस्ती बन चुके हैं। ये बात साबित करने के लिए सभी अखबारों में आज की तस्वीरें काफी हैं। भारत ही नहीं बल्कि आस्ट्रेलियाई अखबार में भी पीएम मोदी की तस्वीर पहले पन्ने पर छपी है। दरअसल, इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के एशिया-प्रशांत दौरे के अंतिम पड़ाव स्थल ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। आस्ट्रेलिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिडनी के एडमिरल्टी हाउस में औपचारिक ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया गया। जिसके बाद हर तरफ पीएम मोदी के आस्ट्रेलिया दौरे की चर्चा हो रही है। साथ ही पीएम मोदी की आस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ घनिष्ठ मित्रता का भी शोर है…

आस्ट्रेलिया पीएम ने पीएम मोदी को कहा- बॉस

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पीएम मोदी ने आस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ बैठक में शामिल हुए। जहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। पीएम मोदी को आस्ट्रेलिया  पीएम ने ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया। यहीं नहीं, पीएम एंथनी अल्बनीज ने पीएम मोदी की जमकर तारीफें भी की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बॉस हैं, उनका स्वागत करना सौभाग्य की बात हैं। एंथनी अल्बनीज ने कहा, मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री से 6 बार मिल चुका हूं, लेकिन इस तरह मंच पर उनके साथ खड़े होने से बेहतर कुछ नही है। यहां प्रधानमंत्री का स्वागत करना खुशी की बात है, लेकिन मुझे कहना होगा कि आज रात यहां जो गर्मजोशी और ऊर्जा है,  वह किसी से कम नहीं है।

SQUAD रद्द होने पर भी क्यों सिडनी पहुंचे पीएम मोदी

बता दें, SQUAD की मीटिंग कैंसल होने के बाद भी पीएम मोदी के आस्ट्रेलिया दौरे पर जाना विपक्षी दलों के लिए पहेली बन गया है। पीएम मोदी तब तीन देशों के एशिया-प्रांत दौरे पर तब निकले, जब स्क्वैड बैठक रद्द हो गई। पीएम मोदी ने दौरे की शुरूआत जापान देश से की। पीएम मोदी का ये दौरा पापुआ न्यू गिनी होते हुए ऑस्ट्रेलिया के अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। जिसको लेकर कई लोगों का कहना है, कि आखिर पीएम मोदी क्वाड की बैठक कैंसिल होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया क्यों गये?

इसिलए रद्द हुई थी SQUAD बैठक

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान और भारत के नेताओं के बीच 24 मई को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बैठक होने वाली थी, जिसमें राष्ट्रपति जो बाइडेन एक दिन पहले संघीय संसद को संबोधित करने वाले थे। मगर, पिछले बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने जानकारी दी थी कि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होने वाली क्वाड सदस्यों देशों की बैठक नहीं होगी। अमेरिका के राष्ट्रपति देश में हो रही उथल-पुथल को देखते हुए क्वाड में हिस्सा नहीं लेंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में होने वाली क्वाड बैठक को रद्द कर दिया था।

दोनों पीएम के बीच गहरी मित्रता

आस्ट्रेलिया और भारत के बीच व्यापारिक संबंधों के साथ-साथ दोनों देशों के प्रधानमंत्री के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं। लिहाजा, भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया की महत्ता काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए पीएम मोदी ने सिडनी में आयोजित स्क्वैड बैठक के रद्द होने के बाद भी दौरा रद्द नही किया। इस दौरे में पीएम मोदी से आस्ट्रेलियाई व्यापारियों के मिलने की होड़ अधिक है। भारत के खनिज बिदेश लिमिटेड (KABIL) और ऑस्ट्रेलिया के क्रिटिकल मिनरल्स ऑफिस ने खनन क्षेत्र और महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों के प्रसंस्करण में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए हैं।

भारतीय प्रवासियों के कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह सिडनी में शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों के व्यापारिक नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रौद्योगिकी, कौशल और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भारतीय उद्योग के साथ सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया। यहां उन्होनें मंगलवार को भारतीय प्रवासियों के एक सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लिया। जबकि बुधवारको पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक कर रहे हैं।

 

Also Read : UPSC 2022 : RCA जामिया से फ्री कोचिंग कर 23 अभ्यर्थी सिविल सेवा में चयनित, जानिए कैसे होता है दाखिला

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More