त्योहारी सीजन में टिकटों की मारामारी, विमान के किराये के बराबर पहुंचा ट्रेन का किराया

0

वाराणसी : दीपावली और छठ पूजा के चलते महानगरों से वाराणसी आने वाली ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल का टिकट का किराया तीन से चार गुना तक इजाफा हो गया है. हालत यह है कि कन्फर्म सीट पाने के लिए मारामारी मची है. ट्रेन का किराया विमान के किराये के बराबर पहुंच गया है. ट्रेन में सीट के लिए लोग प्रीमियम दर से भी भुगतान को तैयार है. बनारस से बिहार, झारखंड समेत कोलकाता रूट पर अधिक दबाव है. लंबी दूरी की ट्रेनों में टिकट नवम्बर तक नहीं है.

Also Read : दीपावली पर क्यों दी जाती है उल्लू की बलि, हो जाएंगे हैरान …

ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल का टिकट भी हो गया महंगा 
मुंबई, अहमदाबाद, नई दिल्ली, गुजरात, सूरत, पंजाब, हैदराबाद समेत अन्य प्रांतों में नौकरी, व्यवसाय करने वाले दीपावली और छठ पूजा पर अपने घरों के लिए लौटने लगे हैं . लेकिन ट्रेनों में सीटें वेटिंग मिल रही हैं . हालांकि रेलवे ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर स्पेशल और पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं लेकिन वह भी नाकाफी साबित हो रही है . यात्रियों के लगातार बढ़ रहे दबाव के कारण आईआरसीटीसी की ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल का टिकट भी महंगा हो गया है. वाराणसी से हावड़ा जानेवाली विभूति एक्सप्रेस में थर्ड एसी का प्रीमियम तत्काल टिकट 3500 रुपये और सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी का किराया सातवें आसमान पर है . इसका किराया चार से पांच हजार रुपये तक पहुंच गया है. कुछ ऐसे ही हालात अन्य ट्रेनों की भी है और यह स्थित करीब एक हफ्ते से बनी हुई है.

प्रीमियम तत्काल टिकट के दाम तीन से चार गुना हो गए महंगे 

सिंकदराबाद-पटना, वंदे भारत नई दिल्ली-वाराणसी, पंजाब मेल, महाकाल एक्सप्रेस और मुंबई से आने वाली ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल टिकट के दाम तीन से चार गुना महंगे हो गए हैं. टूर एंड ट्रैवेल्स से जुड़े लोगों का कहना है कि प्रीमियम तत्काल टिकट का किराया सामान्य दिनों के विमान किराये के बराबर पहुंच गया है. सामान्य दिनों में वाराणसी से नई दिल्ली और मुंबई का विमान किराया चार से पांच हजार रुपये होता है. लेकिन इस समय प्रीमियम तत्काल की टिकट 3500 से 4000 रुपये में बुक हो रही है . टिकट बुक होने से पहले दाम कम दिखता है, लेकिन जैसे ही बुकिंग की प्रक्रिया शुरू होती है दाम बढ़ जा रहे हैं. महानगरों से आने वाली ट्रेनों में जगह नहीं है. दस दिन बाद वाराणसी समेत आसपास स्टेशन से जाने वालों को भी ट्रेनों में जगह नहीं मिलेगी. इस स्थिति को देखते हुए वाराणसी आनेवाले लोग जाने का टिकट भी पहले बुक करवा ले रहे हैं. ताकि समय से वह लौटकर अपना काम शुरू कर सकें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More