सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट, जानिए इसकी वजह

सप्ताह के आखिरी दिन सोना और चांदी कीमतों में गिरावट हुई है।

0

सप्ताह के आखिरी दिन सोना और चांदी कीमतों में गिरावट हुई है। जयपुर के सर्राफा बाजार में भी सोना और चांदी की कीमतें कम हुई हैं।खबर है की विदेशी बाजार में गिरावट, कमजोर घरेलू मांग से पीछे हटने के कारन गोल्ड के कीमत में भारी गिरावट हुई है।

क्या है सोना चांदी का भाव ?

सूत्रों के मुताबिक जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना कीमतों में 100 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गयी है। वहीं सोना 24 कैरेट 49,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इतना ही नहीं अगर सोना जेवराती 47,300 एवं 18 कैरेट 39,200 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। अगर बात करें 14 कैरेट सोन की तो 31,200 रुपये प्रति दस ग्राम का है। वही अगर चांदी के भावों पर नजर डालें तो उसमें 150 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर में आज चांदी रिफाइन 63,550 रुपये प्रति किलो का है।

IBJA द्वारा जारी किए गए रेट

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है।इसके अनुसार ये सभी रेट टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। डियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए दाम देशभर में एक हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है। सोने या चांदी खरीदते समय रेट टैक्स एक साथ होने के कारन से ज्यादा होते हैं।

यह भी पढ़ें: जड़ेजा की वजह से पूरी तरह खत्म हुआ इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर, बना था ‘मैन ऑफ द मैच’

यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More