मौसम उफान पर, बर्फबारी व बारिश से ठंड का दायरा बढ़ा

पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार

0

नई दिल्ली: देश के विभिन्न हिस्सों में हुई भरी बारिश और बर्फ़बारी के बीच तामपान में गिरावट का दौर जारी है. जिससे अब कई राज्यों में ठंड की मार बढ़ गयी है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर से लेकर दक्षिण भारत के राज्यों के मौसम को लेकर भविष्वाणी की है. मौसम विभाग की मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में आज और कल बर्फबारी की संभावना है. वहीं, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.जबकि बीते दिन चेन्नई में एक बार फिर बारिश देखने को मिली.

दिल्ली-NCR में मौसम का हाल-

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली और NCR में अभी जो ठंड का असर देखने को मिल रहा है. वह इस सीजन की सबसे ठंडी रही है. मौसम विभाग ने बताया कि आज आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय कोहरा होगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 और पांच डिग्री रहने की संभावना है.

पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार

IMD के मुताबिक, पहाड़ी क्षेत्रों में आज और कल बर्फबारी और बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में आज और रविवार को बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में आज बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.

Horoscope 16 December 2023 : इन राशियों के लिए दिन रहेगा खास, इनको सताएगा डर

यूपी-बिहार में सर्दी का सितम जारी-

यूपी के तापमान में गिरावट दर्ज होने से ठंड भी बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज मौसम में बदलाव रहेगा. अगले पांच दिनों तक बादल छाए रहेंगे. वहीं, बिहार में अगले तीन दिनों तक सुबह के समय कोहरे और धुंध का प्रभाव बना रहेगा. पछुआ हवा के कारण सुबह-शाम के समय ठंड बरकरार रहेगी.

बारिश को लेकर अलर्ट-

वहीं, मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 16 और 17 दिसंबर को तमिलनाडु, केरल और माहे में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. साथ ही दक्षिण तमिलनाडु में आज से 19 दिसंबर और केरल में 16 से 17 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More