विधान भवन के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

0

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर अपनी समस्या लेकर पहुंची महिला ने जब शिकायत न सुनी जाने का आरोप लगाया तो उसको पीटा गया। आज इसी पीडि़त ने विधान भवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान विधान भवन के सामने भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई हो रही है। विधान भवन के सामने मौजूद पुलिस बल ने किसी तरह से उसको बचाया।

https://youtu.be/ISzm7Xis_1M

महिला को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है

महिला ने पुलिस के साथ ही एक स्कूल के मैनेजर पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। महिला रश्मि विश्वकर्मा ने आज दिन में विधानसभा के सामने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। रश्मि विश्वकर्मा ने यहां कैसरबाग पुलिस और सीओ चौक पर सुलह करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। महिला ने सरस्वती शिशु मंदिर, मॉडल हाउस के प्रिंसिपल विनोद अवस्थी पर छेड़छाड़ व अभद्रता का आरोप लगाया है। इस महिल को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। कैसरबाग क्षेत्र की निवासी रश्मि विश्वकर्मा पर पुलिस अब लगातार निगाह रखे है।

महिलाओं ने कपड़े फाडऩे का भी आरोप लगाया है

उधर विधान भवन के सामने ही भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ ही समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री जनसुनवाई कर रहे है। कैसरबाग निवासी राजेन्द्र की पत्नी रश्मि विश्वकर्मा को 18 अप्रैल को सीएम आवास के बाहर बहन के साथ पुलिस ने पीटा भी था। उसका आरोप था है कि उसको पुलिस ने मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया। महिलाओं ने कपड़े फाडऩे का भी आरोप लगाया है। दोनों सगी बहनें हैं और मुख्यमंत्री से मिलने के लिए छह घंटे से इंतजार कर रही थीं। घटना के बाद दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। उनका मेडिकल हो रहा है।

Also Read : LoC पर भारत की बड़ी कार्रवाई, 5 पाकिस्तानी सैनिक ढेर, कई पोस्ट तबाह

इस संबंध में सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र के मुताबिक महिलाओं को पुलिस ने नहीं पीटा है, मुख्यमंत्री के न होने पर उन्हें आवास के बाहर से हटाया गया था। राजाजीपुरम निवासी राजेंद्र कुमार पांडेय की पत्नी रश्मि अपनी बहन पूनम के साथ बीते शुक्रवार दोपहर में मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास गईं थीं। रश्मि के मुताबिक करीब दो वर्ष पूर्व वह एक स्कूल में शिक्षिका थीं, जहां प्रधानाचार्य ने उनसे अभद्रता, मारपीट व गालीगलौज की थी, विरोध पर जान से मारने की धमकी दी थी।

परिवार पर कई फर्जी मुकदमे लिखा दिए

जिसका उन्होंने आरोपित प्रधानाचार्य के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया था, लेकिन संबंधित मुकदमे में रसूखदार प्रधानाचार्य के दबाव में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।आरोपित ने रश्मि व उनके परिवार पर कई फर्जी मुकदमे लिखा दिए। रश्मि व उनका परिवार थानों से लेकर अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही, विवेचना के दौरान संबंधित मुकदमे में विवेचक ने गलत रिपोर्ट भी लगा दी।

बहन के साथ मारपीट की बल्कि कपड़े भी फाड़ डाले

आरोपित के खिलाफ कार्रवाई तथा अपने फर्जी मुकदमों को खत्म कराने के लिए रश्मि अपनी बहन के साथ शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मिलने गईं थीं। उनका आरोप है कि यहां मौजूद गौतमपल्ली थाने के पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ उनके और बहन के साथ मारपीट की बल्कि कपड़े भी फाड़ डाले। साथ ही गालीगलौज भी की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More