BJP नेता के काम्प्लेक्स में चल रहा था अश्लील डांस, युवक – युवतियां गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता के भवन में जन्मदिन के बहाने रेव पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। किसी जन्मदिन समारोह के नाम पर अश्लील नृत्य तथा शराब के नशे में धुत आठ युवतियों के साथ 25 युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।वाराणसी के भेलूपूर थाना क्षेत्र के दुर्गा कुंड क्षेत्र में बर्थडे पार्टी के नाम पर अश्लील डांस तथा दारू की पार्टी चल रही थी।
जो पूरी तरह से भयंकर नशे के हालत में थे
बुधवार देर रात दुर्गाकुंड क्षेत्र में भाजपा नेता के इस रिहायशी काम्प्लेक्स में अश्लील पार्टी सूचना पर भेलूपूर पुलिस ने छापा मारकर 25 युवक तथा आठ युवतियों को हिरासत में लिया। इसके बाद अश्लील डांस के आरोप में हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस के मुताबित देर रात रिहायशी कांपलेक्स में बर्थ डे पार्टी में तेज साउंड पर अश्लील डांस करने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर हमने छापेमारी की जहां अर्ध नग्न अवस्था मे कई युवक और युवतियां मिले। जो पूरी तरह से भयंकर नशे के हालत में थे।
also read : यूपी में हुए 28 आइएएस और 8 पीसीएस के तबादले
भेलूपुर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि रेव पार्टी दुर्गा कुंड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में बर्थडे पार्टी के नाम पर आयोजित की गई थी। सूचना मिली थी कि कई युवतियों समेत युवक अश्लील डांस कर रहे हैं। इस सूचना पर जब पुलिस ने छापा मारा तो अंदर का नजारा देख कर पुलिस के भी होश उड़ गए। पकड़े गए सभी युवक शराब लेकर युवतियों संग अश्लील नृत्य कर रहे थे।युवतियां अर्धनग्न अवस्था में नृत्य कर रही थीं। युवतियां आसपास के इलाकों में रहती हैं जबकि युवक शहर के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं।
राजनीतिक दल से जुड़े लोगों ने भी पैरवी की
अंदर तेज साउंड में म्यूजिक बज रहा था और नशे की हालत में युवक और युवतियां अर्धनग्न अवस्था में डांस करते जा रहे थे। मौके से भारी मात्रा में शराब और बीयर की बोतलों के साथ नशे की अन्य चीजें भी बरामद हुई हैं।कांपलेक्स के बारे में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि कांप्लेक्स बीजेपी नेता रणवीर सिंह का है, फिलहाल इस मामले की तेजी से छानबीन की जा रही है कि कही ये कोई बड़ा रैकेट तो नहीं है। उनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पकड़े गए कुछ युवकों को छुड़ाने के लिए राजनीतिक दल से जुड़े लोगों ने भी पैरवी की।
दैनिक जागरण
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)