20 फरवरी से ही जुटेंगे निवेशक, कॉर्पोरेट के 8 दिग्गजों का संबोधन

0

राजधानी लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां बहुत जोरों में है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 21 और 22 को इन्वेस्टर्स समिट आयोजित होने वाला है। इसके लिए 20 फरवरी से ही निवेशकों का आना शुरु हो जायेगा। समिट में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के अलावा केन्द्र के सभी महत्वपूर्ण मंत्री हिस्सा लेंगे। इस दौरान मेजबान प्रदेश सरकार को रहेगी ही।

पहले दिन उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी समेत कॉरपोरेट जगत के आठ दिग्गजों का संबोधन होगा।समिट के पहले दिन का आकर्षण पीएम नरेन्द्र मोदी व कॉरपोरेट दिग्गज होंगे। प्रधानमंत्री 21 फरवरी की सुबह 10 बजे ही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंच जाएंगे। उद्घाटन सत्र की औपचारिक शुरुआत 10.30 बजे औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के स्वागत भाषण से होगी। 7 मिनट तक समिट का थीम प्रजेंटेशन होगा।

also read : योगी सरकार आज पेश करेगी दूसरा बजट

इसके बाद संबोधन का दौर चलेगासबसे पहले रिलांयस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी, उसके बाद अडानी समूह के सीएमडी गौतम अडानी, एसेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चन्द्रा, आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, महिन्द्रा एवं महिन्द्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा, पतंजलि ग्रुप के चेयरमैन बाबा रामदेव, अपोलो अस्पताल की कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं सीआईआई की प्रेसीडेंट शोभना कमनैनी, एडेलविस समूह के चेयरमैन और फिक्की के अध्यक्ष रशेश शाह संबोधित करेंगे। इसके बाद मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति एवं पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ का संबोधन होगा।

आधा घंटे का होगा प्रधानमंत्री का उद्बोधन

समिट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुख्य संबोधन होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्यमियों के लिए शुरू किए जा रहे डिजिटल क्लीयरेंस सिस्टम की लॉन्चिंग करेंगे। इसमें उद्योगपतियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था की गई है।प्रधानमंत्री का उद्बोधन लगभग आधा घंटे का होगा। मुख्य सचिव राजीव कुमार सभी को धन्यवाद देंगे। उद्घाटन सत्र के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ उद्योग समूहों के सीईओ के साथ आधा घंटा चाय पर चर्चा करेंगे।इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन 22 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समापन व अध्यक्षीय भाषण देंगे। इस सत्र की शुरुआत अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पांडेय के स्वागत भाषण से होगी।इसके बाद औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन होगा। इस सत्र के मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के बाद राज्यपाल राम नाईक का संबोधन होगा। मुख्य सचिव राजीव कुमार धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More