फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर भड़के ‘बाबा बागेश्वर’ वाले, कहा- फिल्म बनाने वालों को हनुमान जी सद्बुद्धि दें
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस फिल्म को लेकर लोग कई तरह के अपने विचार रख रहें हैं. किसी को ये फिल्म अच्छी लगी तो कुछ ने इसका विरोध किया. इसके डायलॉग्स को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा था. उनकी काफी आलोचना हुई थी. लोगों ने फिल्म की स्क्रिप्ट समेत कई अन्य विषयों पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया था. अब इसी क्रम में बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी इसकी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि हनुमान जी को ऐसी फिल्में बनाने वालों को सद्बुद्धि देनी चाहिए.
‘हनुमान जी को ऐसा बनाया गया है कि उन्हें खुद वीर बजरंगी ही बचा सकते हैं’
उन्होंने कहा कि नकल करना अच्छी बात है लेकिन ऐसी नकल नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आजकल एक ऐसी फिल्म आई है, जिसमें हनुमान जी को ऐसा बनाया गया है कि उन्हें खुद वीर बजरंगी ही बचा सकते हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमने पूरी फिल्म तो नहीं देखी लेकिन किसी ने बताया कि इसमें कितने निम्न स्तर के संवाद बोले गए हैं. जिन्होंने लिखा है कि तेल तेरे बाप का… कहीं फंस जाएं तो जय-जय सीताराम ही कहेंगे.
‘फिल्में हमारे दिमाग पर प्रभाव छोड़ती हैं’
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हनुमान जी बोलने में थोड़े कटु हैं लेकिन इतने भी नहीं। वह बहुत ही ज्ञानी, बुद्धिमान और सौम्य हैं. वह तार्किक भी हैं लेकिन लोग अपने बचाव में ऐसे तर्क भी प्रस्तुत ना करें, जिससे तर्क ही ख़राब हो जाए. उन्होंने कहा कि फिल्म दिमाग पर छाप छोड़ती है. अत: ऐसी फिल्म बनाई जाए, जिससे हमारे संस्कारों की वृद्धि हो, सनातन का संरक्षण हो. मैं बस इतना ही कहूंगा कि ऐसी फिल्म बनाने वालों को हनुमान जी सद्बुद्धि दें.
Also Read: फिल्म ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ आज अर्जियों पर सुनवाई, इलाहाबाद उच्च न्यायालय करेगा फैंसला…