फिल्म ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ आज अर्जियों पर सुनवाई, इलाहाबाद उच्च न्यायालय करेगा फैंसला…

0

मशहूर डायरेक्टर ओम रावत के डायरेक्शन में बनी इस साल की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म “आदिपुरुष” को 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. फिल्म शुरुआत से ही विवादों में थी. लेकिन रिलीज के बाद इस पर विवाद और ज्यादा बढ़ गया. जो कि थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों को फिल्म के डायलॉग्स और किरदार के साथ-साथ कई सीन्स भी अपत्ति जनक लगे और फिल्म पूरी तरह से लोगों की उम्मीदों पर पानी फेरने में कामयाब रही. विवाद इतना बढ़ गया कि मेकर्स को फिल्म के डायलॉग्स बदलने पड़े .वहीं आज उच्च न्यायालय  की लखनऊ पीठ मंगलवार यानि कि आज ‘आदिपुरुष’  फिल्म के खिलाफ अर्जियों पर सुनवाई करेगी. लखनऊ पीठ ने याचिकाकर्ता के संशोधन आवेदन को सोमवार को मंजूरी दे दी है. याचिकाकर्ता ने विभिन्न बिंदुओं पर इस फिल्म पर आपत्ति जताई है. पीठ संवाद लेखक मनोज मुंतशिर को पक्षकार बनाए जाने की मांग वाले एक आवेदन पर सुनवाई करेगी.

रिलीज होने से पहले यह याचिका दायर...

दरअसल न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान और न्यायमूर्ति श्रीप्रकाश सिंह की पीठ ने एक जनहित याचिका पर यह आदेश जारी किया है. इस फिल्म के रिलीज होने से पहले यह याचिका दायर की गई थी. फिल्म का टीजर जारी होने पर ही याच‍िका दाखिल हुई थी. 10 जनवरी 2023 को हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड को भी नोट‍िस जारी किया था. कृति सेनन, प्रभास, सैफ अली खान, देवदत्त नागे, सनी सिंह, ओम राऊत को प्रतिवादी बनाया गया था. सोमवार को आदिपुरुष के खिलाफ एक नई जनहित याचिका भी दाखिल हुई. याचिका में फिल्म के तमाम दृश्यों और संवादों को घोर आपत्तिजनक बताया गया. याचिका में सेंसर बोर्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई दोनों याचिकाओं पर आज हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी ।

कोर्ट को फ़िल्म के आपत्तिजनक तथ्यों से अवगत कराया…

याचिकाकर्ता कुलदीप तिवारी ने बताया है क‍ि लखनऊ हाईकोर्ट में जस्टिस राजेश सिंह चौहान और जस्टिस श्रीप्रकाश सिंह की डिवीजन बेंच ने सेंसर बोर्ड और निर्माता निर्देशकों को झाड लगाई है. वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री ने सेंसर बोर्ड द्वारा अभी तक जवाब न दाखिल किए जाने पर आपत्ति जताई. और कोर्ट को फ़िल्म के आपत्तिजनक तथ्यों से अवगत कराया. रावण द्वारा चमगादड़ को मांस खिलाए जाने, सीता जी को बिना ब्लाउज के दिखाये जाने, काले रंग की लंका, चमगादड़ को रावण का वाहन बताए जाने, सुषेन वैद्य की जगह विभीषण की पत्नी को लक्ष्मण जी को संजीवनी देते हुए दिखाना, आपत्तिजनक संवाद और अन्य सभी तथ्यों को कोर्ट में रखा गया. जिस पर कोर्ट ने सहमति जताई।

मेकर्स हर संभव प्रयास कर रहे…

मेकर्स कर रहे लगातार कोशिश बॉक्स ऑफिस पर ‘आदिपुरुष’ का लुढ़कती रफ्तार को बढ़ाने के लिए मेकर्स हर संभव प्रयास कर रहे हैं. बीते दिनों फिल्म की टिकट एक दम से घटा कर 150 कर दी थी. वहीं एक बार फिर इसकी टिकटें कम कर दी गई हैं. दरअसल एक बार फिर फिल्म के टिकट के दाम कम कर दिए गए हैं। टी-सीरीज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अनाउंस किया गया है, “महागाथा को सामने आते हुए देखें! अपने टिकट मात्र 112/ से शुरू करें और आदिपुरुष की भव्य दुनिया का अनुभव करें। ऑफर कल से शुरू हो रहा है! जयश्रीराम।”

फिल्म आदिपुरुष क्यों हो रहा विवाद…

आपको बता दें कि रामायण पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ अपने संवादों, भाषा और किरदारों के चित्रण को लेकर निशाने पर आ गयी है. सबसे ज्यादा विवाद फिल्म के डायलॉग को लेकर हो रहा है, जिस पर कई संगठनों के द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई है. रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म को लेकर विवाद हो गया था. फिल्म में कई ऐसे डायलॉग है जो हिन्दू धर्म के इतिहास और फिल्म के किरदारों का सही से चित्रण नहीं करते. सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म का काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा है.

धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप….

फिल्म आदिपुरुष को लेकर सियासत भी जमकर देखने को मिली है. कई राजनीतिक दलों ने फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया है तो वहीं कई लोगों ने फिल्म को बैन करने तक की मांग की है. इस फिल्म के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. इसलिए सबसे ज्यादा लोगों ने उन्हें ही निशाने पर लिया है. वहीं विवाद को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग में भी बदलाव किया लेकिन उसका भी कोई असर देखने को नहीं मिला.

 सोमवार को डायलॉग के मामले में सुनवाई की.

बता दे कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सोमवार को फिल्म आदिपुरुष में दिखाए गए कुछ आपत्तिजनक डायलॉग के मामले में लगाई गई याचिका पर सुनवाई की. इस मामले में कोर्ट ने सेंसर बोर्ड से सख्त लहजे में सवाल किया. कोर्ट ने पूछा, ‘सेंसर बोर्ड क्या करता रहता है? आप आने वाली पीढ़ियों को क्या सिखाना चाहते हैं. हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और अन्य शामिल लोगों की गैरमौजूदगी पर भी सवाल उठाया. मालूम हो कि यह याचिका अधिवक्ता कुलदीप तिवारी ने दाखिल की थी।

फिल्म का स्टार कास्ट…

फिल्म स्टार कास्ट रामायण पर आधारित इस बिग बजट फिल्म में प्रभाष के अलावा कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान ने भी काम किया है। कृति ने इसमें माता सीता, सनी सिंह ने लक्ष्मण वहीं सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है। तान्हाजी जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले ओम रावत ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म 600 करोड़ के बड़े बजट में बन कर तैयार हुई है।

read also- 1971 की जीत के नायक सैम मानेक शॉ ने इंदिरा गांधी को कहा था- स्वीटी, हंस पड़ी थी पीएम

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More