Delhi News: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो चुका है. इस पद के लिए महिला और पुरुष दोनों के ही नाम सामने आ रहे हैं. मगर अभी तक किसी भी नामों पर मुहर नहीं लगी है. हालांकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले प्रवेश वर्मा का नाम चर्चाओं में छाया हुआ है. इस नाम के साथ कुछ और भी नाम जुड़ गए हैं, जिनमें विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, विधायक शिखा राय, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, विधायक सतीश उपाध्याय, विधायक आशीष सूद और पवन शर्मा हैं.
यह भी पढ़ें:सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी तमिल संगमम् का किया उद्घाटन
इसके अलावा उन चेहरों पर भी भारतीय जनता पार्टी की नजर टिकी हुई है, जिन्होंने पहली बार विधायकी जीती है. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम पद के लिए उस अनोखे चेहरे की तलाश में हैं जो दिल्ली की सत्ता पर कब्जा करने के बाद कर्तव्यों के साथ चला सकें. ताकि, जनता की उम्मीदों पर एक सीएम खरा उतर सके.
जल्दी ही जनता के सामने होगा दिल्ली के नए सीएम का नाम
वहीं खास बात तो ये है कि सीएम का नाम अभी तय नहीं हुआ है और नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख भी सामने आ गई. जी हां, ये शपथ ग्रहण 19 या 20 फरवरी को होने की संभावना जताई जा रही है. बता दें, शपथ ग्रहण के बाद 20 फरवरी तक दिल्ली की नई सरकार का गठन किया जाएगा. इसी सिलसिले में राजौरी गार्डन से चुनाव में जीत हासिल करने वाले मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि, दिल्ली के नए सीएम फेस को लेकर भाजपा जल्द ही एक बड़ा फैसला करेगी, जो जनता के सामने होगा.
सीएम पद के लिए कोई होड़ नहीं
बताया जा रहा है कि, दिल्ली की सरकार गठन से पहले ही भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी. वहीं लक्ष्मी नगर सीट से दूसरी बार विधायकी पद पर तैनात अभय वर्मा ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, दिल्ली के सीएम पद के लिए कोई होड़ नहीं है. वो इसलिए कि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री या विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाता है. हालांकि, दिल्ली के सीएम नाम में सबसे ऊपर प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार के रूप में रखा जा रहा है.