इस माह होगा सबसे लंबा चंद्रग्रहण, इन राशियों के लिए अशुभ
27-28 जुलाई को सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण होगा, जिसे ‘ब्लड मून’ नाम दिया गया है। बता दें कि ये चंद्रग्रहण साल 2018 का दूसरा चंद्रग्रहण होगा, जो कि सबसे लंबे समय के लिए होगा। बताया जा रहा है कि ग्रहण के दौरान करीब 4 घंटे धरती पर छाया रहेगी।
इस सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण…
जानकारी के मुताबिक, ये दूसरा चंद्रग्रहण इस सदी का सबसे लंबा यानि 3 घंटे 55 मिनट का चंद्रग्रहण होगा। यह चंद्रग्रहण 27 जुलाई की रात 11 बजकर 54 मिनट से शुरू होगा और 28 जुलाई की सुबह के 3 बजकर 49 मिनट तक रहेगा। ज्योतिष शास्त्रों की माने तो ऐसा संयोग 104 साल बाद बना है।
Also Read : उन्नाव गैंगरेप मामले में चौथा आरोपी भी गिरफ्तार
बता दें कि चंद्र ग्रहण का नजारा भारत समेत दुबई, अफ्रीका, दक्षिण एशिया, अंटाकर्टिका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान चीन, मिडिल ईस्ट, म्यांमार, भूटान, नेपाल में दिखाई देगा।
चंद्रग्रहण होने का कारण…
चंद्रमा पृथ्वी की छाया से गुजरता है। जिस दौरान पृथ्वी की छाया चंद्रमा के हिस्से को ढक देती है, तब चंद्रग्रहण होता है। चंद्रमा के पूरे हिस्से के छाया से ढक जाने को पूर्ण चंद्रग्रहण कहते हैं, छाया पड़ने से चंद्रमा उस वक्त अंधेरे में होता है।
इन राशि के लोगों को होगा अशुभ…
जानकारी के मुताबिक, जन्म नक्षत्र उत्तरा आषाढ़, श्रवण नक्षत्र, जन्म राशि व लग्न मकर है, उनके लिए अशुभ है और मिथुन, तुला, मकर और कुंभ राशि के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। वहीं अन्य राशियों के लिए यह चंद्रग्रहण मिला-जुला रहेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)